DRDO RAC Scientist B Recruitment: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा अवसर, जानें क्या योग्यता और आवेदन शुल्क

DRDO के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर ने साइंटिस्ट ‘B’ के 148 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 June 2025, 11:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) ने साइंटिस्ट ‘B’ के 148 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए देश की सेवा करने और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक शानदार मौका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार इसके लिए 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साइंटिस्ट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 7 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 27 जुलाई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 27 जुलाई 2025
  • परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड: जल्द ही घोषित किए जाएंगे

जानें क्या है योग्यता

DRDO RAC साइंटिस्ट ‘B’ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में B.E. या B.Tech की डिग्री फर्स्ट डिवीजन के साथ प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही, उनके पास वैलिड GATE स्कोर होना अनिवार्य है। विभिन्न ब्रांचों के लिए पात्रता शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यान से जांच लें।

इतनी है आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग : अधिकतम 35 वर्ष
  • OBC वर्ग: अधिकतम 38 वर्ष
  • SC/ST वर्ग: अधिकतम 40 वर्ष

आयु की गणना 27 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

भर्ती पदों का पूरा विवरण

DRDO RAC साइंटिस्ट ‘B’ भर्ती 2025 में कुल 148 रिक्तियां हैं, जिनमें-

DRDO में साइंटिस्ट ‘B’: 127 रिक्तियां
ADA में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘B’: 9 रिक्तियां
साइंटिस्ट ‘B’ के एनकैडरेड पद: 12 रिक्तियां

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग वर्गों के अनुसार, आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जिसमें जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी / दिव्यांस और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन (ई-चालान) के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे होगा चयन

DRDO RAC साइंटिस्ट ‘B’ भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले, उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रत्येक डिसिप्लिन और कैटेगरी के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और लगभग 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के लिए बुलाया जाएगा। जैसे अगर किसी ब्रांच में 10 सीटें हैं, तो लगभग 100 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है। साक्षात्कार दिल्ली या किसी अन्य निर्धारित स्थान पर आयोजित होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट GATE स्कोर (80% वेटेज) और साक्षात्कार के अंकों (20% वेटेज) के आधार पर तैयार की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • इसके लिए DRDO RAC की आधिकारिक वेबसाइट https://rac.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए-
  • सबसे पहले RAC की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, ईमेल ID, और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और GATE स्कोर भरें।
  • इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, GATE स्कोर कार्ड, मार्कशीट और पहचान पत्र को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 June 2025, 11:47 AM IST