Site icon Hindi Dynamite News

DGCA ने बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच की सख्त, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लिया फैसला

DGCA ने बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
DGCA ने बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच की सख्त, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली: भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI171 के दुखद हादसे के बाद बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों के पूरे बेड़े पर सुरक्षा जांच को और सख्त करने का आदेश जारी किया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, DGCA ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि 15 जून की मध्यरात्रि (00:00 बजे) से भारत से उड़ान भरने वाले सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों के लिए एक विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।

कई जांचें की गई अनिवार्य

दरअसल, DGCA के इस आदेश के तहत उड़ान से पहले कई महत्वपूर्ण तकनीकी जांच अनिवार्य की गई हैं। इनमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, कैबिन एयर कंप्रेसर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल टेस्ट, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विस जांच शामिल हैं।

इसके अलावा, टेकऑफ से पहले सभी पैरामीटर्स की गहन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। DGCA ने यह भी आदेश दिया है कि ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ को ट्रांजिट निरीक्षण में शामिल किया जाए और यह प्रक्रिया अगले आदेश तक नियमित रूप से जारी रखी जाए। साथ ही, अगले दो सप्ताह के भीतर पावर एश्योरेंस चेक्स को अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं DGCA ने एयर इंडिया को पिछले 15 दिनों में बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में सामने आई बार-बार की तकनीकी खराबियों की विस्तृत समीक्षा करने और इनसे संबंधित सभी मेंटेनेंस कार्यों को तत्काल पूरा करने का आदेश दिया है। यह कदम एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

बीते दिन हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

गौरतलब है कि बीते दिन, 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन मात्र दो मिनट बाद, दोपहर 1:40 बजे, यह विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, एक कनाडाई और शेष भारतीय नागरिक थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने उड़ान भरते ही संतुलन खो दिया और तेजी से नीचे गिरते हुए एक इमारत से टकरा गया। टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया। इस हादसे ने अहमदाबाद में भयावह मंजर पैदा कर दिया, जहां सड़कों पर मलबे और शवों का दृश्य देखने को मिला।

Exit mobile version