New Year 2026: जश्न के बीच सख्ती, नए साल पर दिल्ली अलर्ट; कनॉट प्लेस से हौज खास तक कड़ा पहरा

नए साल 2026 के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। राजधानी में 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती, ब्रेथ एनालाइजर से जांच, सीमाओं पर नाकाबंदी और पार्टी जोन में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 December 2025, 5:52 PM IST

New Delhi: नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को किसी भी तरह की अव्यवस्था, हादसे या कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है। इस बार पुलिस का फोकस खास तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और हुड़दंग पर सख्ती से रोक लगाने पर है।

20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी में करीब 20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इसमें ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल होंगे। सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को खुद मैदान में उतरकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारियों को पूरी रात सड़कों पर गश्त करने और स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।

दिल्ली की सीमाओं पर भी कड़ा पहरा

हर साल नए साल पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली आते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ताकि शहर में किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैल सके।

पार्टी जोन और बाजारों में विशेष इंतजाम

कनॉट प्लेस, हौज खास, प्रमुख मॉल और नाइटलाइफ हब्स को हाई अलर्ट जोन घोषित किया गया है। कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में केवल वैध स्टिकर वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं इंडिया गेट, साउथ दिल्ली के पार्टी एरिया और भीड़भाड़ वाले बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन और विशेष पार्किंग व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

New Year, New Rules: राशन कार्ड, किसानों और आम लोगों से जुड़े ये बड़े बदलाव जानना है जरूरी

ब्रेथ एनालाइजर से बड़े पैमाने पर जांच

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। जांच बिंदुओं पर बड़े पैमाने पर ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के वाहन मौके पर ही जब्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा स्टंटबाजी, ओवरस्पीडिंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

QRT और सत्यापन अभियान भी तेज

रणनीतिक स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही होटल, गेस्ट हाउस, रैन बसेरे, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर नियमित सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। इसका मकसद अवैध रूप से रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

नए साल में महंगी होंगी गाड़ियां! जनवरी 2026 से कार-बाइक की कीमतें बढ़ने के संकेत, कंपनियों ने किया ऐलान

पुलिस की अपील

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है कि थोड़ी सी सावधानी नए साल को खुशहाल और सुरक्षित बना सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 December 2025, 5:52 PM IST