Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, कई इलाकों में हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर; जानें कितना है आज का AQI

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। राजधानी का AQI 278 दर्ज हुआ, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में हवा ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, कई इलाकों में हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर; जानें कितना है आज का AQI

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर के लोग इस समय ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। राजधानी में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है, जबकि हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों ने सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

आज (31 अक्टूबर) दिल्ली का ओवरऑल AQI 278 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में है। राजधानी के आनंद विहार का AQI 293 और अक्षरधाम का 186 रहा। वहीं एनसीआर के शहरों में स्थिति और भी गंभीर है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस, आंख और त्वचा से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

अगले 6 दिन छाएगा कोहरा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले छह दिनों तक कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। आज राजधानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
सुबह और देर शाम के समय दृश्यता में कमी आने की संभावना है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।

कई इलाकों में हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर

कई राज्यों में बारिश की संभावना

31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में आज गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। आंध्र प्रदेश और यनम में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। अगले 2–3 दिनों में छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली कड़कने की स्थिति बन सकती है। वहीं अगले 4 दिनों में कोंकण, गोवा, गुजरात और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-शाम टहलना बना खतरा, हवा फिर हुई जहरीली; जानें कितना पहुंचा AQI?

उत्तर-पूर्व और उत्तर भारत में भी असर

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में 1 नवंबर को बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 3 से 5 नवंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है।

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” में तब्दील हो गया है। यह अब उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजरते हुए कमजोर पड़ सकता है।

UP Weather Update: बदरा आएंगे, हवा चलेगी! यूपी में 30-31 अक्टूबर को मूसलधार बारिश का अलर्ट

इसके बाद यह अगले 36 घंटों में पूर्व-मध्य अरब सागर की ओर बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इससे कई राज्यों में हवाएं तेज चलेंगी और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

Exit mobile version