Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Blast Case: कौन हैं वो ‘शेर’ अफसर जो सुलझाएंगे दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी; जानिए उनकी चौंकाने वाली कहानी

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सुपुर्द कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए NIA को अधिकृत किया है। एजेंसी ने इस केस की तह तक पहुंचने के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Delhi Blast Case: कौन हैं वो ‘शेर’ अफसर जो सुलझाएंगे दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी; जानिए उनकी चौंकाने वाली कहानी

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सुपुर्द कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए NIA को अधिकृत किया है। एजेंसी ने इस केस की तह तक पहुंचने के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है। इस टीम का नेतृत्व एडीजी विजय सखारे करेंगे, जो अपनी ईमानदारी और तेजतर्रार जांच शैली के लिए जाने जाते हैं।

10 सदस्यीय विशेष टीम करेगी जांच

NIA ने इस ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाने के लिए जो टीम बनाई है, उसमें एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और चार डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। टीम के सदस्यों को विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय बनाकर जांच को तेज गति देने का निर्देश दिया गया है। यह टीम विस्फोट की साजिश, इस्तेमाल हुए विस्फोटक और संभावित आतंकी कनेक्शन की गहराई से पड़ताल करेगी।

छत्तीसगढ़ में ब़ड़ा नक्सली हमला, दंतेवाड़ा में IED बलास्ट में 11 DRG जवान शहीद, पुलिस मुठभेड़ जारी

कौन हैं ADG विजय सखारे?

विजय सखारे, केरल कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2022 में उन्हें पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर NIA का आईजी (Inspector General) बनाया गया था। हाल ही में, सितंबर 2025 में उन्हें एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) पद पर पदोन्नत किया गया। सखारे को पुलिस सेवा में ईमानदार और प्रोफेशनल अफसर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की है, जिनमें हत्या और संगठित अपराध से जुड़े केस शामिल रहे हैं।

केरल पुलिस में निभाई कई अहम भूमिकाएँ

NIA में आने से पहले विजय सखारे केरल पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) थे। उन्होंने कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर, क्राइम ब्रांच चीफ और ट्रैफिक विभाग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया। केरल पुलिस में उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़े अपराध मामलों को सख्ती से निपटाया गया था।

हार्वर्ड से की उच्च शिक्षा

पुलिस अधिकारी बनने के बाद भी विजय सखारे ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सखारे एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें क्रिकेट से भी खास लगाव है।

Railway Track: ट्रेन पटरियों के बीच क्यों बिछे होते हैं पत्थर? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

जांच एजेंसियों की बैठकों का दौर जारी

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच को लेकर NIA के डीजी और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख के बीच बैठकें लगातार जारी हैं। NIA इस केस से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद के टेरर मॉड्यूल की जांच के लिए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस से केस फाइलें ले रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश एटीएस भी जांच में सहयोग करेगी। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी अब इस ब्लास्ट में शामिल संदिग्धों, विस्फोटक स्रोतों और फंडिंग नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच अब पूरी तरह NIA के नियंत्रण में है, और उम्मीद की जा रही है कि विजय सखारे के नेतृत्व में एजेंसी जल्द ही इस धमाके की साजिश के असली गुनहगारों तक पहुंचेगी।

Exit mobile version