Site icon Hindi Dynamite News

Delhi AIIMS Fire: एम्स ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Delhi AIIMS Fire: एम्स ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रमुख अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार दोपहर को भयानक आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना से आसपास हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आग बिजली के ट्रांसफर में लगी । आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर के बाहर स्थित एक ट्रांसफार्मर से धुआं और आग की लपटें उठनी शुरू हुईं। आग लगने की खबर तेजी से फैली, जिससे अस्पताल स्टाफ और मरीजों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अस्पताल प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और आवश्यक सावधानियां बरतीं।

दिल्ली एम्स के ट्रांमा सेंटर में आग हादसा

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 8 फायर ब्रिगेड तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए गए। दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को और फैलने से रोकने के लिए मोर्चा संभाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट या अत्यधिक लोड के कारण लगी हो सकती है।

ट्रॉमा सेंटर के भीतर मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए। आग को ट्रांसफार्मर तक ही सीमित रखने और अस्पताल के मुख्य भवन तक पहुंचने से रोकने में दमकलकर्मियों को सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार जिस ट्रांसफार्मर में लगी थी, उसके निकट ही दो और 33,000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर मौजूद थे। यदि आग उन तक पहुंच जाती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। और तो और केवल 5 मीटर की दूरी पर डॉक्टरों का हॉस्टल भी स्थित है। समय रहते आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया और पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया ।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया। दमकल विभाग ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

घटना के बाद कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई लेकिन बैकअप व्यवस्था के माध्यम से इसे जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मामले में एम्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

Exit mobile version