Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ बिहार में FIR, जानें क्या है मामला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Published:
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ बिहार में FIR, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गुरुवार शाम दरभंगा जिले के लहेरिया सराय थाना में केस (FIR) दर्ज किया गया। जिसमें राहुल गांधी समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है।

दरभंगा जिले में दर्ज किया गया मुकदमा 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस गुरुवार को दरभंगा के लहेरियासराय थाना में दर्ज की गई है। वहीं गांधी समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही एक साथ 100 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई।भारतीय न्याय संहिता यानी की धारा 163 के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी एफआईआर बिना अनुमति अंबेडकर कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की ओर से दर्द कराई गई है।

FIR  से पहले पटना एयरपोर्ट पर थे राहुल

एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले राहुल गांधी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा था कि शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अचानक दरभंगा में हमें रोकने की कोशिश की गई। मैं वहां गया और मुझे जो करना था, मैंने किया। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना पर भी बात रखी।

निजी विश्वविद्यालयों में भी लागू हो आरक्षण

राहुल गांधी कहा कि कानून के मुताबिक निजी विश्वविद्यालयों में आरक्षण होना चाहिए। 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़ा जाना चाहिए। ये उनकी मांगें हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हॉस्टल में नहीं घुसने दिया गया, बाद में उन्हें तस्वीरें दिखाई गईं, उन्हें पता चला कि उन्हें क्यों नहीं घुसने दिया गया, क्योंकि हॉस्टल की हालत बहुत खराब थी। फिलहाल बता दें कि गुरुवार को दरभंगा के लहेरियासराय थाना में FIR दर्ज किया गया। वहीं राहुल गांधी समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है।

Raebareli News: क्यों कहा योगेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने– ‘भक्तों पर नहीं आता कोई संकट’? जानिए पीछे की दिव्य बात

फतेहपुर: कोल्ड ड्रिंक के पैसे को लेकर बवाल, दुकानदार और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई घायल

फतेहपुर: कोल्ड ड्रिंक के पैसे को लेकर बवाल, दुकानदार और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई घायल

 

Exit mobile version