CSIR UGC NET 2025 का रिजल्ट जारी: एनटीए ने वेबसाइट पर स्कोरकार्ड किया अपलोड, एक क्लिक में देखें

NTA ने CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। परीक्षा 28 जुलाई को हुई थी और फाइनल आंसर की 19 अगस्त को जारी की गई थी। पास होने के लिए सामान्य वर्ग को 33% और आरक्षित वर्ग को 25% अंक जरूरी हैं। सफल उम्मीदवारों को JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्रता मिलेगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 August 2025, 10:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: लंबे इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC NET जून 2025 एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को केवल अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

अंतिम उत्तर कुंजी के बाद आया रिजल्ट

NTA ने 19 अगस्त 2025 को CSIR UGC NET जून परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी की थी। इसके तुरंत बाद से ही उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था। अब रिजल्ट के साथ-साथ छात्र उत्तर पुस्तिका और सही उत्तर विकल्पों को भी देख सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध फाइनल आंसर की PDF में प्रश्न आईडी, विकल्प आईडी, विषय आईडी, परीक्षा तिथि और पेपर कोड की पूरी जानकारी दी गई है।

इस परीक्षा में कुल 1,95,241 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 1,47,732 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा देशभर के 218 शहरों में आयोजित की गई थी, जिससे ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सके।

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?

CSIR NET परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता होती है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। SC, ST और PWD वर्ग के लिए 25% अंक अनिवार्य हैं। जो उम्मीदवार ये न्यूनतम अंक हासिल कर लेते हैं, वे जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य माने जाएंगे।

सफल उम्मीदवारों को क्या मिलेगा?

परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को NTA की ओर से पात्रता प्रमाणपत्र (Eligibility Certificate) और JRF अवॉर्ड लेटर जारी किया जाएगा। इन दस्तावेजों की मदद से वे उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में शोध कार्य और अध्यापन के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

ऐसे करें अपना CSIR NET जून 2025 रिजल्ट चेक

  1. आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “CSIR UGC NET June 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  4. लॉगिन करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 August 2025, 10:31 PM IST

Related News

No related posts found.