New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने पर चर्चा की गई। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पद के लिए निर्णय सर्वसम्मति से लिया जा सकता है, क्योंकि 6 अगस्त को ही गठबंधन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष नड्डा को यह जिम्मेदारी सौंपने का प्रस्ताव पारित किया था।
नए उपराष्ट्रपति की आवश्यकता
इस बैठक का विशेष महत्व इस बात से भी जुड़ा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई 2025 को अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है, और अब उन्हें जल्दी ही एक नए उपराष्ट्रपति की आवश्यकता है ।
अखिलेश यादव का बड़ा बयान: वोटर लिस्ट में घपला करने वालों के खिलाफ होगी FIR, भाजपा पर भी कड़ा हमला
मतदान 9 सितंबर 2025 को संसद भवन में होगा
उपाध्यक्ष चुनाव की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह तय किया है कि मतदान 9 सितंबर 2025 को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाएगी, जिसमें नामांकन, समीक्षा और प्रत्याशियों की वापसी की अंतिम तिथि भी निर्धारित है।
SIR विवाद पर बोले PM Modi: ‘कुछ लोग जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे’, विपक्ष पर कसा तंज
इस बैठक ने भाजपा द्वारा निर्णायक समन्वय और फिर से एक सामंजस्यपूर्ण राजनीतिक नेतृत्व को स्थापित करने की इच्छा को दर्शाया है। आने वाले दिनों में दलगत विचार-विमर्श और गठबंधन समीकरणों के अनुसार उम्मीदवार का अंतिम नाम सामने आने की संभावना है।