बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, राज्य में एक नहीं बल्कि 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे!

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पारी की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म होने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी यादव ने इस दौरान किसानों, पुलिसवालों और महिलाओं से भी कई वादे किए। आइये जानें उन्होंने क्या कहा

Post Published By: Shiwali Keshari
Updated : 4 November 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

Patna: आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे से थम जाएगा। इसके बाद 6 नवंबर को वोटर्स की बारी है जो अपनी ताकत ईवीएम के जरिए दिखाएंगे। लेकिन इन सब चीजों से पहले तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े वादों का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो पिछड़ी और अतिपिछड़ी जाति से एक-एक डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। तेजस्वी यादव की ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार आएगी तो इस बार बिहार में 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

तेजस्वी यादव के वादों की लिस्ट

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'आज शाम पहले चरण का प्रचार खत्म हो जाएगा। इस बार जनता ने ठान लिया है कि वो बिहार से मौजूदा सरकार को बाहर निकाल फेंकने का मन बना लिया है। महिलाओं से लेकर युवा वर्ग समेत राज्य के सभी मतदाता उत्साहित हैं। अगर इस बार हमारी सरकार आई तो मकर संक्रांति के दिन माई बहन सम्मान योजना के तहत पूरे एक साल का तीस हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालेगी।'

इस तारीख को बिहार की महिलाओं के खाते में आएंगे 30 हजार रुपये, जानें किस सीएम उम्मीदवार ने किया ऐलान

ट्रांसफर होंगे पुलिस-सरकारी कर्मचारी

तेजस्वी ने आगे कहा कि 'पुलिस समेत दूसरे सरकारी कर्मचारियों को उनके होम डिस्ट्रिक से 70 किलोमीटर के अंदर ही ट्रांसफर हमारी सरकार कराएगी। ताकि उन्हें अनावश्यक तनाव न हों।' देखा जाए तो चुनाव को लेकर तेजस्वी ने अपना सबसे बड़ा चुनावी दांव फेक दिया है। अब जनता इन वादों और महागठबंधन पर कितना भरोसा करेगी ये चुनाव के नतीजों को देखने पर पता चलेगा।

ललन सिंह के बयान से सियासी बवाल: विपक्ष ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग, जानें पूरा मामला

पैक्स अध्यक्षों को मिलेगा माननीय का दर्जा

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों को धान के MSP के अतिरिक्त तीन सौ रुपया देंगे। वही गेहूं की MSP के अतिरिक्त चार सौ रुपया बोनस देंगे। किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली देंगे। वर्तमान सरकार बिहार के किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट वसूलती है लेकिन हमारी सरकार बनने पर हम किसानों को खेती के लिए नि:शुल्क बिजली देंगे। वहीं सत्ता में आने पर हम पैक्स अध्यक्षों को 'माननीय' का दर्जा देने पर भी विचार करेंगे।"

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 4 November 2025, 3:21 PM IST