“भैया क्या कर रहे हो…”, बेंगलुरु में Rapido कैप्टन की गंदी हरकत, इंस्टा पोस्ट से मचा बवाल

बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर पर एक महिला ने राइड के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच की कर रही हैं, साथ ही ड्राइवर को कंपनी ने अस्थायी रुप से सस्पेंड कर दिया है। अब पीड़िता का इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Shiwali Keshari
Updated : 8 November 2025, 6:43 PM IST
google-preferred

Bengaluru: बेंगलुरु में एक महिला ने रैपिडो बाइक के ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह घटना 6 नवंबर गुरुवार शाम की चर्च स्ट्रीट से पीजी की राइड के दौरान हुई थी। महिला ने अपनी इंस्टाग्राम में पूरी घटना बयां की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या हुआ था गुरूवार की शाम

पीड़िता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि शाम को चर्च स्ट्रीट से रैपिडो बाइक बुक कर वह अपने पीजी लौट रही थीं। राइड शुरू होते ही ड्राइवर ने बाइक चलाते हुए गलत तरीके से उसके पैर छूने की कोशिश की। महिला ने लिखा, “यह सब इतनी अचानक हुआ कि मैं कुछ समझ ही नहीं पाई। मैंने घबराकर कहा, ‘भैया, ऐसा मत कीजिए!’ लेकिन डर के मारे मैं रिकॉर्डिंग भी नहीं कर सकी।” अनजान इलाके में होने की वजह से वह बीच रास्ते में उतरने से भी डर गई।

The victim woman shared the information on Instagram.

पीड़ित महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी (Image: Internet)

UP STF की बड़ी कामयाबी: वाराणसी में अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी गैंग का खुलासा, 245 तोते और 12 मोर के साथ चार गिरफ्तार

ड्राप करने के बाद ड्राइवर ने दी धमकी

पीजी पहुंचते ही पीड़ित महिला रोने लगी। इसी दौरान एक राहगीर ने ड्राइवर से सवाल किया, जिस पर उसने माफी तो मांगी, लेकिन जाते-जाते धमकी भरा इशारा किया। अपनी पोस्ट में पीड़िता ने लिखा, “मैं यह सब इसलिए साझा कर रही हूं ताकि किसी और महिला को ऐसा अनुभव न झेलना पड़े, चाहे वह कैब में हो या बाइक पर। मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन इस बार मैंने चुप रहने के बजाय आवाज उठाई। सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।”

उनकी इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों ने देखा और साझा किया है।

जालौन गल्ला मंडी में अचानक DM के पहुंचने से मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह

मामले में रैपिडो और पुलिस ने लिया एक्शन

रैपिडो ने पीड़िता के पोस्ट के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें आपके राइड के दौरान कैप्टन के व्यवहार की जानकारी मिली और यह हमें बेहद चिंतित करता है। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मामले की जांच के लिए कृपया हमें थोड़ा समय दें।"

कंपनी ने ड्राइवर को तुरंत अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। बेंगलुरु पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है और ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत FIR दर्ज की जाएगी।

महिला ने पुलिस और लोगों का जताया आभार

पीड़ित महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रैपिडो और पुलिस का आभार जताया आभार। उसने लिखा- "सभी का धन्यवाद, आपके समर्थन के लिए। संदेशों का तुरंत जवाब न दे पाने के लिए मुझे खेद है। Rapido टीम और पुलिस टीम मेरी मदद कर रही हैं। मुझे सही साबित किया गया क्योंकि उन्होंने फुटेज की जांच की। एक बार फिर, आपका धन्यवाद कि आपने मेरा समर्थन किया और मुझे सुना हुआ महसूस कराया।"

 

Location : 
  • Karnataka

Published : 
  • 8 November 2025, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.