असम में भीषण ट्रेन हादसा: राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से 8 हाथियों की मौत, पटरी से उतरे 5 डिब्बे

असम के होजाई जिले में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल है। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 December 2025, 1:15 PM IST

Hojai: असम के होजाई जिले में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा सामने आया, जहां सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

हादसे के बाद ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पटरियों पर आया हाथियों का झुंड

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के अनुसार यह दुर्घटना रात करीब 2 बजकर 17 मिनट पर हुई। राजधानी एक्सप्रेस जब जमुनामुख-कामपुर रेलखंड से गुजर रही थी, उसी दौरान अचानक पटरियों पर हाथियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने हाथियों को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण टक्कर टाली नहीं जा सकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

संदिग्ध मतांतरण की सूचना से गांव में हड़कंप, पुलिस ने मारा छापा; हिरासत में चार लोग

यात्रियों को हुई परेशानी

रेलवे अधिकारियों ने राहत की बात बताते हुए कहा कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि डिरेलमेंट के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभावित कोचों के यात्रियों को अन्य कोचों में खाली बर्थ पर अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया।

मौके पर पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी

नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई है। सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृत हाथियों के शवों को पटरियों से हटाने और घायल हाथी के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। वन विभाग ने इसे वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से बेहद गंभीर घटना बताया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह इलाका हाथियों के लिए आधिकारिक कॉरिडोर घोषित नहीं है, इसके बावजूद अक्सर जंगली हाथियों की आवाजाही देखी जाती रही है। इस घटना ने एक बार फिर रेल पटरियों के पास वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में ट्रेनों की गति सीमित करने और आधुनिक चेतावनी प्रणालियां लगाने की जरूरत है।

रोबोटिक तकनीक से नई उम्मीद, AIIMS रायबरेली में पहली बार सफल घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी

कई हिस्सों में रेल सेवाएं प्रभावित

हादसे के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों की रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। पटरियों पर हाथियों के अवशेष बिखरे होने और डिरेल हुए डिब्बों को हटाने में समय लगा। रेलवे प्रशासन ने अप लाइन से कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक रूप से निकाला और युद्धस्तर पर बहाली का काम शुरू किया।

सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग (आइजोल के पास) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ती है और यह पूर्वोत्तर के लिए एक महत्वपूर्ण रेल सेवा मानी जाती है। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की योजना है, ताकि सभी यात्रियों को आराम से आगे की यात्रा कराई जा सके।

Location : 
  • Hojai

Published : 
  • 20 December 2025, 1:15 PM IST