जेल में बीमार, बाहर आते ही तंदुरुस्त! आसाराम के ‘स्वास्थ्य चमत्कार’ पर उठे सवाल

स्वास्थ्य कारणों से छह महीने की अंतरिम जमानत पाने वाले आसाराम बापू की वायरल तस्वीरों ने सबको हैरान कर दिया। जेल में बीमार बताए जा रहे आसाराम बिना व्हीलचेयर सीढ़ियां उतरते और समर्थकों से मिलते दिखे। तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

Post Published By: Shiwali Keshari
Updated : 8 November 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

Jodhpur: जोधपुर के सेंट्रल जेल में यौन 'शोषण' मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को शुक्रवार को मेडिकल ग्राउंड पर ज़मानत मिलने के बाद उनकी जो तस्वीरें वायरल हुई है, उसने सबको हैरान करके रख दिया हैजिस आसाराम को सालों से लोग व्हीलचेयर या सहारे के साथ देखते थे, वही अब बिना किसी मदद के सीढ़ियों से उतरते और खुद के पैरों पर चलते हुए नजर आएजहां वे अपने समर्थकों से मिलते दिखें

ये फोटो उस समय की हैं, जब आसाराम एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने आश्रम जा रहे थेउन्हें राजस्थान और गुजरात हाई कोर्ट दोनों से छह महीने की जमानत मिली हैकोर्ट ने उनकी गंभीर स्थिति और उम्र का ध्यान रखते हुए जमानत दी हैवहीं जमानत मिलते ही आसाराम और उनके अनुयायियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही हैं।

Asaram Bapu seen without a wheelchair.

बिना व्हीलचेयर के नजर आए आसाराम बापू (Image Sorce: Internet)

आसाराम को क्यों मिला आजीवन कारावास

साल 2013 में आसाराम ने एक नाबालिक का यौन शोषण किया थी जिसके आरोप में जोधपुर विशेष अदालत ने 25 अप्रैल 2018 को पॉक्सो एक्ट के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लगभग 12 साल की कैद के बाद आसाराम को पहली बार जनवरी 2025 में स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी, जिसके बाद उन्हें इन कारणों की वजह बार-बार जमानत लेते रहें हैं। हाल ही में आसाराम बापू की बिना व्हीलचेयर के सहारे चलने वाली तस्वीर वायरल हो रही है जोकि पिछले तस्वीर के बिल्कुल विपरीत हैं। उन्हें स्वस्थ देखकर उनके अनुयायी भी खुश दिखें।

दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 400 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक; जानें क्या है हादसे की पीछे की वजह

अब सवाल यह है कि क्या जमानत की अवधि के दौरान आसाराम बापू वास्तव में इलाज करवाएंगे या यह अवधि समर्थकों से मिलने और अपने प्रभाव को फिर से स्थापित करने में बिताएंगे। इस बीच, विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने सरकार पर “दोहरा रवैया” अपनाने का आरोप लगाया है।

IND vs AUS: कौन करेगा गाबा का किला फतेह? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक, आसाराम को अब आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए गुजरात के अहमदाबाद ले जाया जा सकता है। लेकिन अभी तो आसाराम बापू की नई फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई हैं। छह माह की जमानत अवधि के दौरान आसाराम को अदालत द्वारा निर्धारित सभी नियमों और शर्तों का पालन करना होगा।

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 8 November 2025, 11:44 AM IST