यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में योगी सरकार को कई मोर्चों पर घेरकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमूमन हमने देखा है कि कोई घटना हो जाये तो बुलडोजर तैयार रहता है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री जी का खिलौना बुलडोजर गायब हो गया है, लगता है इसकी चाबी खो गई है।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Lucknow: कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोडीन सिरप को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हमने विधायकों की बैठक की है, जिसमें कोडीन सिरप को लेकर चिंता जताई गई है।
उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अब उनका बुलडोजर कहां है? अमूमन हमने देखा है कि कोई घटना हो जाये तो बुलडोजर तैयार रहता है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री जी का खिलोना बुलडोजर गायब हो गया है, लगता है इसकी चाबी खो गई है।
IND vs SA: टी-20 मैच रद्द होने से भड़के फैंस, अखिलेश यादव ने कहा मुंह ढक लीजिए आप लखनऊ में है…
उन्होंने कहा कि यह सरकार नकली कफ सिरप के दोषियों से मिली हुई है और उन लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रशासन इस मामले को रफा दफा करने में लगा है।
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
➡️मुख्यमंत्री जहां जा रहे हैं, वहां सपा के लोगों के वोट काटने को कह रहे हैं।
➡️हमें तो अभी तक कोई आंकड़े नहीं मिले
➡️सरकार को 4 करोड़ वोट काटने की जानकारी कैसे मिली?
➡️ये लोग BLO से मिलकर, प्राइवेट लोगों से रात में बैठ कर मीटिंग कर… pic.twitter.com/OAZclTJOc7— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 18, 2025
सपा प्रमुख ने कहा कि वो काला चश्मा पहनकर वोट काटने की बात कह रहे हैं। लेकिन हमारे PDA प्रहरी हर साजिश पर निगरानी रख रहे हैं। जो भी साजिश होगी, वह हमारे सामने आ जाएगी।
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
➡️यह सरकार नकली कफ सिरप के दोषियों से मिली हुई है।
➡️नकली कफ सिरप से दो बच्चों की जान गई
➡️सरकार अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है।
➡️अब प्रशासन भी इस मामले को खत्म करने में लगा है।#UttarPradeshnews #Lucknow @samajwadiparty… pic.twitter.com/DojqVG9pJ7— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 18, 2025
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में फेक एनकाउंटर के बाद अब आपको फेक नौकरियां और नियुक्तियां देखने को मिलेंगी। सपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि कोई भी गरीब परिवार शादी और अन्य कार्यक्रमों के लिए सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहा है।
VIDEO: अखिलेश यादव का भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष पर करारा तंज
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम प्रत्येक महिला को 40 हजार रुपए देंगे।