Site icon Hindi Dynamite News

आसिम मुनीर की बढ़ने वाली है मुश्किलें! वायुसेना में शामिल होनें वालें ये फाइटर जेट्स, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी नई उड़ान

भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा सचिव आर.के. सिंह ने जानकारी दी है कि सितंबर के अंत तक दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट्स भारतीय वायु सेना को सौंपे जाएंगे। यह जेट्स भारतीय वायुसेना में पुराने पड़ चुके मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेंगे।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
आसिम मुनीर की बढ़ने वाली है मुश्किलें! वायुसेना में शामिल होनें वालें ये फाइटर जेट्स, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी नई उड़ान

New Delhi: भारतीय वायुसेना की ताकत में इज़ाफा करने वाले स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान अब हकीकत बनने के कगार पर हैं। रक्षा सचिव आर.के. सिंह ने शनिवार को कहा कि सितंबर के अंत तक दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट्स भारतीय वायुसेना को सौंपे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 38 तेजस वायुसेना में सेवा दे रहे हैं और लगभग 80 अन्य जेट्स का निर्माण चल रहा है। इनमें से 10 तैयार हो चुके हैं और दो इंजन भी डिलीवरी के लिए तैयार हैं। सितंबर में इन दो विमानों को हथियारों के साथ वायुसेना को सौंपने की योजना है।

मिग-21 की जगह लेंगे तेजस

मिग-21 को लंबे समय से भारतीय वायुसेना में “बैकबोन” कहा जाता रहा है, लेकिन अब तकनीकी रूप से यह पुराना हो चुका है। कई हादसों के बाद मिग-21 को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। तेजस मार्क-1ए इन विमानों की जगह लेकर वायुसेना की नई रीढ़ साबित होंगे। तेजस जेट्स हल्के, फुर्तीले और आधुनिक राडार व हथियार प्रणालियों से लैस होंगे। इससे भारत को न केवल सुरक्षा मोर्चे पर मजबूती मिलेगी, बल्कि विदेशी लड़ाकू विमानों पर निर्भरता भी घटेगी।

सैन्य ताकत में अंतर: भारत के पास 513 फाइटर जेट्स, जानें पाकिस्तान के पास कितने है… पढ़ें पूरी खबर

HAL को मिला बड़ा ऑर्डर

रक्षा सचिव ने बताया कि इस उत्पादन योजना से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के पास अगले 4-5 वर्षों तक का पर्याप्त ऑर्डर बुक है। इससे कंपनी को प्लेटफॉर्म को और परिपूर्ण बनाने और इसमें भारतीय राडार और हथियारों को इंटीग्रेट करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट्स

आत्मनिर्भरता पर सरकार का फोकस

आर.के. सिंह ने कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता अब एक रणनीतिक आवश्यकता है। उनके मुताबिक, “2014 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के आने के बाद से आत्मनिर्भरता पर विशेष जोर दिया गया है। आज भारत अपने पूंजीगत खर्च का 75% घरेलू स्तर पर करता है। विदेशी कंपनियों को ऑर्डर पाने के लिए भारत में निवेश और उत्पादन करना अनिवार्य कर दिया गया है।” इससे न केवल रक्षा क्षेत्र में भारत की क्षमता बढ़ रही है, बल्कि देश में रोजगार और औद्योगिक विकास के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

पाकिस्‍तान की ओर से सीमा में घुसे संदिग्ध विमान को वायु सेना के फाइटर प्‍लेन सुखोई ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने को किया मजबूर, पायलटों से पूछताछ जारी

ड्रोन टेक्नोलॉजी और आधुनिक युद्ध प्रणाली

ड्रोन टेक्नोलॉजी पर बोलते हुए रक्षा सचिव ने कहा कि भारत ने नागरिक ड्रोन निर्माण में काफी प्रगति की है, लेकिन सैन्य उपयोग के लिए अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। उन्होंने स्वीकार किया कि मिलिट्री-ग्रेड ड्रोन बनाने के लिए और अधिक अनुसंधान व निवेश की आवश्यकता है। साथ ही, भारत को अपनी वायु रक्षा प्रणालियों में भी सुधार करने की ज़रूरत है। उनका कहना था कि महत्वपूर्ण तकनीकें आसानी से साझा नहीं की जातीं, इसलिए भारत को अपनी डिज़ाइन और विकास क्षमता पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा।

ऑपरेशन सिंदूर बना ‘रियलिटी चेक’

आर.के. सिंह ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र किया और कहा कि यह भारत की वायु रक्षा प्रणालियों के लिए एक “रियलिटी चेक” साबित हुआ। उन्होंने माना कि आधुनिक युद्ध केवल पारंपरिक हथियारों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें साइबर, ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध जैसी नई चुनौतियां भी शामिल हैं।

Exit mobile version