

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने 19 जून को होने वाले राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
अभिनेता कमल हासन (सोर्स-इंटरनेट)
चेन्नई: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने 19 जून को होने वाले राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने छह में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के लिए छोड़ दी गई है। यह राजनीतिक कदम अभिनेता से नेता बने कमल हासन के लिए राज्यसभा का रास्ता साफ करता है, जो अब संसद के उच्च सदन में अपनी नई भूमिका निभाने जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएमके ने इस निर्णय के तहत मौजूदा राज्यसभा सांसद पी. विल्सन को पुनः उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही सलेम जिले के पार्टी नेता एसआर शिवलिंगम और प्रसिद्ध कवियित्री एवं लेखिका कविनगर सलमा (रुकैया मलिक) को भी राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।
Tamil Nadu: DMK will contest 4 of 6 Rajya Sabha seats in the June 19 polls, allotting 1 to ally Kamal Haasan's MNM. DMK re-nominates P Wilson, names SR Sivalingam & poet Kavignar Salma as other picks. #RajyaSabha #TamilNadu #DMK
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 28, 2025
तमिलनाडु से राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त
तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सांसदों का कार्यकाल 24 जुलाई 2024 को समाप्त हो रहा है। इनमें प्रमुख चेहरों में पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के वाइको शामिल हैं। आगामी चुनावों के लिए डीएमके ने पहले से ही अपने सहयोगी दलों के साथ रणनीतिक तालमेल बना लिया है।
डीएमके अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने स्पष्ट किया कि 2024 के आम चुनाव से पहले चुनावी गठबंधन की भावना के तहत एमएनएम को एक सीट सौंपी गई है। विधानसभा में डीएमके और उसके सहयोगी दलों की संख्या इतनी है कि वे चार सीटों पर आसानी से कब्जा कर सकते हैं। वहीं, विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके को भाजपा और अन्य सहयोगी दलों की मदद से दो सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
अभिनेता कमल हासन (सोर्स-इंटरनेट)
पार्टी प्रमुख कमल हासन
एमएनएम ने इस मौके पर आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की कि पार्टी प्रमुख कमल हासन को ही राज्यसभा भेजा जाएगा। वरिष्ठ नेता मुरली अप्पास ने बताया कि पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है।
बयान ने दिया विवाद को जन्म
हालांकि, अभिनेता-राजनेता कमल हासन इस समय निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार में व्यस्त हैं। लेकिन उनके हालिया एक बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि “कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है।” इस बयान से कर्नाटक में विरोध की लहर उठी है और कई कन्नड़ संगठनों ने उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है।
राजनीति में एक नया मोड़
इसके बावजूद, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कमल हासन का राज्यसभा जाना तमिलनाडु की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। लंबे समय से वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं और अब राज्यसभा के मंच से उनकी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई देगी।
No related posts found.