60 हजार में बिका केंद्रीय विद्यालय का सीनियर असिस्टेंट, CBI को पता चला तो सिखाया ये सबक

CBI ने देवास स्थित केंद्रीय विद्यालय BNP के सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 December 2025, 6:18 PM IST

New Delhi: सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। CBI ने मध्य प्रदेश के देवास स्थित केंद्रीय विद्यालय, BNP में तैनात सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला

CBI के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय विद्यालय BNP, देवास में पदस्थ सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ने सुरक्षा और मैनपावर सेवाओं से जुड़े बिल पास करने के एवज में 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद CBI ने मामला दर्ज कर लिया।

क्या सच में ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के नहीं काटे गए थे हाथ, पढ़ें ये मजेदार खबर

बैंकिंग चैनल के जरिए ली रिश्वत

मामला दर्ज होने के बाद CBI ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। 25 दिसंबर 2025 को CBI की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को बैंकिंग चैनल के माध्यम से 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की रकम लेते ही CBI ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी

रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद आरोपी अधिकारी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 26 दिसंबर 2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने CBI को तीन दिन की पुलिस हिरासत प्रदान की। CBI इस दौरान आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

मैं सोनू से शादी करूंगी नहीं तो कुंवारी मर जाऊंगी, पढ़ें मेरठ वाली काजल की दिलचस्प स्टोरी

अन्य मामलों की भी जांच की संभावना

CBI सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल तो नहीं रहा है। मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। CBI ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

विभाग में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन और शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। कर्मचारी और अधिकारी इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश मान रहे हैं। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 December 2025, 6:18 PM IST