होमवर्क नहीं किया तो उतरवा दिए कपड़े! सीहोर के स्कूल में दरिंदगी, वायरल फोटो से हड़कंप

सीहोर के एक निजी स्कूल में होमवर्क न करने पर बच्चों को अर्धनग्न कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। वायरल तस्वीरों के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रिंसिपल समेत तीन कर्मचारियों को हटाया और स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 December 2025, 1:12 PM IST

Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जाता खेड़ा स्थित एक निजी स्कूल में होमवर्क न करने पर छात्रों के साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किया गया।

आरोप है कि बच्चों को सजा के तौर पर कपड़े उतरवाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा किया गया। इस घटना की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

वायरल तस्वीरों ने खोली पोल

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कुछ बच्चे अर्धनग्न हालत में खड़े नजर आए, जिसने अभिभावकों और आम लोगों को झकझोर कर रख दिया। तस्वीरों के सामने आते ही यह सवाल उठने लगा कि क्या अनुशासन के नाम पर बच्चों के आत्मसम्मान और अधिकारों को इस तरह कुचला जा सकता है। लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।

उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात

हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल परिसर पहुंच गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी से स्थिति को संभाल लिया गया।

शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने स्कूल के छात्रों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जांच के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

घर से निकली, फिर नहीं लौटी नाबालिग! गोला में सनसनी, युवक पर अपहरण का केस दर्ज

अधिकारियों के बयान

जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि वायरल तस्वीरें दो-तीन महीने पुरानी हैं, लेकिन मामला बेहद गंभीर है। बच्चों से बातचीत में होमवर्क न करने पर प्रताड़ना की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर संबंधित कर्मचारियों को हटाने और स्कूल पर आर्थिक दंड लगाने का फैसला लिया गया।

वहीं, सीएसपी डॉक्टर अभिनंदना शर्मा ने कहा कि स्कूल में हुए प्रदर्शन और वायरल तस्वीरों के आधार पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sehore

Published : 
  • 29 December 2025, 1:12 PM IST