

गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक के साथ-साथ हाइपोटेंशन (लो ब्लड प्रेशर) भी एक सामान्य लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभरती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए इसके बचाव के उपाय
ब्लड प्रेशर (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: देशभर में भीषण गर्मी और लू के कहर से लोग बेहाल हैं। लगातार बढ़ते तापमान का असर सिर्फ बाहर की गर्मी पर ही नहीं, बल्कि शरीर के अंदर चल रही प्रक्रियाओं पर भी पड़ रहा है। खासतौर पर ब्लड प्रेशर लो होने की समस्या इन दिनों तेजी से बढ़ी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक के साथ-साथ हाइपोटेंशन (लो ब्लड प्रेशर) भी एक सामान्य लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभरती है।
गर्मी में ब्लड प्रेशर क्यों होता है कम?
कौन होते हैं ज्यादा प्रभावित?
विशेषज्ञों के अनुसार, पहले से हाइपोटेंशन से ग्रसित व्यक्ति, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं या हृदय रोगियों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इनके लिए लो ब्लड प्रेशर सिर दर्द, चक्कर, थकान या यहां तक कि बेहोशी का कारण भी बन सकता है।
हाइपोटेंशन कितना खतरनाक?
अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह स्थिति गंभीर रूप ले सकती है। लो बीपी की वजह से मस्तिष्क और हृदय तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, जिससे बेहोशी, हृदयाघात या अन्य अंगों के काम में रुकावट आ सकती है।
लो ब्लड प्रेशर से कैसे बचें?
कब डॉक्टर से मिलें?
यदि आपको बार-बार चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना, या ब्लड प्रेशर 90/60 mmHg से नीचे बना रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लंबे समय तक अनदेखा करने पर यह समस्या गंभीर हो सकती है।