Home Remedies: सफेद शर्ट का कॉलर कैसे रखें बिल्कुल चमकदार? जानिए आसान और असरदार घरेलू नुस्खे

सफेद शर्ट के कॉलर पर पसीने और गंदगी के दाग आसानी से जम जाते हैं, जिन्हें हटाना बहुत मुश्किल होता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानें जिद्दी दागों को हटाने का उपाय

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 June 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सफेद शर्ट को स्टाइल और एलिगेंस का प्रतीक माना जाता है। चाहे ऑफिस मीटिंग हो या कोई खास मौका, सफेद शर्ट हर जगह आपको एक क्लासी और प्रोफेशनल लुक देती है। लेकिन इस स्टाइलिश शर्ट के रखरखाव में सबसे बड़ी चुनौती होती है – उसका कॉलर। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि सफेद शर्ट के कॉलर पर पसीने और गंदगी के दाग आसानी से जम जाते हैं, जिन्हें हटाना बहुत मुश्किल होता है।

अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घबराइए नहीं। यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय (White Shirt Cleaning Tips) बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी सफेद शर्ट के कॉलर को एकदम नया जैसा साफ रख सकते हैं।

बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट

बेकिंग सोडा और सफेद विनेगर का मिश्रण जिद्दी दागों को हटाने के लिए बहुत प्रभावी होता है। 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच विनेगर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को कॉलर पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नरम ब्रश या पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। बाद में पानी से धो दें। इससे सिर्फ दाग नहीं जाएगा, बल्कि पसीने की बदबू भी दूर होगी।

डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल

डिशवॉश सोप खासकर तेल और पसीने के दाग हटाने में माहिर होता है। थोड़ी-सी मात्रा में डिशवॉशिंग लिक्विड को कॉलर पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद शर्ट को वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं।

नींबू और नमक का घरेलू नुस्खा

नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। एक नींबू का रस निकालें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। इस मिश्रण को शर्ट के कॉलर पर लगाकर आधे घंटे के लिए धूप में रखें। यह उपाय न सिर्फ दाग हटाता है, बल्कि कपड़े को चमकदार भी बनाता है। अंत में शर्ट को ठंडे पानी से धो लें।

सफेद टूथपेस्ट से सफाई

सफेद टूथपेस्ट में हल्के ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। शर्ट के कॉलर पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से ब्रश करें। इसके बाद पानी से धो लें। यह तरीका भी काफी असरदार होता है।

ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच का प्रयोग

क्लोरीन ब्लीच से कपड़ा पीला हो सकता है, इसलिए ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच का इस्तेमाल बेहतर है। एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्मच ऑक्सीजन ब्लीच डालें और शर्ट को उसमें 30-40 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर सामान्य डिटर्जेंट से धो लें।

इन आसान तरीकों से आप अपनी सफेद शर्ट के कॉलर को नया जैसी सफाई दे सकते हैं। यह नुस्खे सस्ते, सुरक्षित और असरदार हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 June 2025, 6:33 PM IST