Bank Job: पंजाब एंड सिंध बैंक में मैनेजर के पदों पर ढेरों नौकरियां, फटाफट करें आवेदन

बैंक में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 September 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बैंक में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर यानी शुक्रवार से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (punjabandsind.bank.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्तूबर 2025 से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती के लिए कुल 190 रिक्तियां उपलब्ध हैं। क्रेडिट प्रबंधक के लिए एमएमजीएस II स्केल में एससी 19, एसटी 9, ओबीसी 35, ईडब्ल्यूएस 13 और सामान्य वर्ग 54 पद निर्धारित हैं, कुल मिलाकर 130 पद हैं। वहीं, एग्रीकल्चर मैनेजर के लिए एमएमजीएस II स्केल में एससी 9, एसटी 4, ओबीसी 16, ईडब्ल्यूएस 6 और सामान्य वर्ग 25 पद हैं, जिनका कुल योग 60 पद होता है।

शैक्षिक योग्यता

क्रेडिट मैनेजर: किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री चाहिए। सभी सालों/सेमेस्टर का कुल 60% अंक होना जरूरी है। एससी/एसटी/ओबीसी/PwBD के लिए 55% अंक पर्याप्त हैं। अगर आपके पास CA, CMA, CFA या MBA (Finance) की मान्यता प्राप्त योग्यता है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर मैनेजर: कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, वानिकी, पशु चिकित्सा, कृषि इंजीनियरिंग या मत्स्य पालन में स्नातक होना चाहिए। सभी सालों/सेमेस्टर का कुल 60% अंक होना जरूरी है। एससी/एसटी/ओबीसी/PwBD के लिए 55% अंक पर्याप्त हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1990 से पहले या 01.09.2002 के बाद नहीं होना चाहिए। नियमों के अनुसार आयु में छूट योग्य वर्गों के लिए मान्य है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये (लागू कर और भुगतान गेटवे शुल्क सहित) और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये (लागू कर और भुगतान गेटवे शुल्क सहित) निर्धारित किया गया है।

 

Location :