आतंकी नेटवर्क पर NIA का शिकंजा: जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों में 22 ठिकानों पर तड़के छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर सहित देश के पांच राज्यों में 22 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 September 2025, 9:55 AM IST

Srinagar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार तड़के आतंकी साजिश मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी आतंकवादी गतिविधियों की साजिश, संदिग्ध फंडिंग और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ की जा रही सतत जांच का हिस्सा है।

इन क्षेत्रों में हुई छापेमारी

जानकारी के अनुसार, NIA की यह रेड जम्मू-कश्मीर के बारामूला, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में की गई। इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों में भी एजेंसी की टीमें विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रहीं। जांच एजेंसी ने आतंकी संगठनों और उनके सहयोगियों की भूमिका की पड़ताल करते हुए कई संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली।

बारामूला जिले के पट्टन कस्बे के जंगम गांव में उमर रशीद लोन के घर पर भी NIA की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई एक विशेष जांच के तहत की गई है। हालांकि, इस रेड से जुड़ी अधिकृत जानकारी या बयान फिलहाल एजेंसी की ओर से सामने नहीं आया है।

कुलगाम में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, अफसर समेत तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध दस्तावेज जब्त

NIA की कार्रवाई में अब तक कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और फंडिंग से जुड़े कागजात जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी को संदेह है कि इन वस्तुओं का उपयोग आतंकी गतिविधियों की योजना और समन्वय में किया गया होगा।

यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सितंबर को संभावित जम्मू-कश्मीर दौरे की चर्चा तेज है। पीएम मोदी इस दौरान हाल ही में आई बाढ़ के बाद की स्थिति का जायजा ले सकते हैं। हालांकि, उनका दौरा अब तक औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है।

Maharajganj Encounter: गोली खाकर ढेर हुआ पशु तस्कर, पुलिस ने बरामद किए हथियार और बाइक

पहले भी की गई थी छापेमारी

यह पहली बार नहीं है जब NIA ने इस तरह की व्यापक कार्रवाई की हो। इससे पहले भी जून महीने में एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में 32 स्थानों पर छापेमारी की थी। उस वक्त शोपियां, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला जैसे इलाकों में छापे डाले गए थे। सूत्रों के अनुसार, यह पूरी जांच भारत की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है। NIA इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि किन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्कों से इन साजिशों को समर्थन मिल रहा है।

Location : 
  • Srinagar

Published : 
  • 8 September 2025, 9:55 AM IST