‘हर बच्चा सुरक्षित है…’, 17 साल बाद वतन लौटे तारिक रहमान का संदेश, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

17 वर्षों के लंबे निर्वासन के बाद बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने बांग्लादेश लौटकर देशवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोकतंत्र, शांति और एकजुट बांग्लादेश के निर्माण की अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 December 2025, 9:34 AM IST

Dhaka: बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों के लंबे निर्वासन के बाद अपने वतन बांग्लादेश लौट आए। उन्होंने अपनी घर वापसी को जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया और इसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा किया। अपने पोस्ट में उन्होंने देशवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज, मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों का तहे दिल से आभार जताया।

रहमान ने बताया कि ढाका की सड़कों पर लोगों का उमड़ा जनसैलाब और लाखों लोगों की दुआएं उनके लिए हमेशा यादगार रहेंगी। उन्होंने कहा, “पिछला शुक्रवार मेरे जीवन का एक ऐसा दिन है जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगा, क्योंकि उसी दिन मैंने 17 साल बाद अपनी मातृभूमि की मिट्टी पर कदम रखा।”

नागरिक समाज और समर्थकों का धन्यवाद

तारिक रहमान ने अपनी पोस्ट में नागरिक समाज, युवाओं, पेशेवरों, किसानों, श्रमिकों और समाज के हर वर्ग के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि उनके समर्थकों की हिम्मत और भरोसा उन्हें लगातार ताकत देता रहा। उन्होंने कहा, “इस घर वापसी के लिए मेरे परिवार और मेरे मन में जो सम्मान और प्यार है, उसे शब्दों में पूरी तरह से व्यक्त नहीं किया जा सकता।”

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, अखिल भारत हिन्दू महासभा की पहल

रहमान ने यह भी उल्लेख किया कि बीएनपी समर्थकों और नागरिक समाज के योगदान ने उन्हें याद दिलाया कि बांग्लादेश की असली ताकत हमेशा उसके लोगों में निहित होती है, जब वे एकजुट रहते हैं।

मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका

बीएनपी नेता ने मीडिया का भी तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने इस ऐतिहासिक पल को पेशेवर और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से कवर किया। साथ ही उन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी वापसी के दौरान सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की।

अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं का स्वागत

रहमान ने अन्य राजनीतिक पार्टियों और आंदोलनों के नेताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, बहुदलीय सह-अस्तित्व और लोगों की स्थायी इच्छा के प्रति व्यक्त किए गए सम्मान और उम्मीद उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी को बदले की भावना से प्रेरित राजनीति से दूर रहने और लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण राजनीतिक संस्कृति को अपनाने की अपील की।

बांग्लादेश के भविष्य के लिए विज़न

तारिक रहमान ने बांग्लादेश के भविष्य के लिए अपनी योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनका सपना सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि ठोस योजना है: एक ऐसा बांग्लादेश जहां शांति और सम्मान फले-फूले, हर समुदाय सुरक्षित और मूल्यवान महसूस करे, और हर बच्चा आशा और उम्मीद के साथ बड़ा हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना सभी बांग्लादेशियों के लिए है और उन्हें एकजुट, समावेशी राष्ट्र की दिशा में काम करना चाहिए।

बांग्लादेश में हिन्दुस्तानियों के साथ हो रही हिंसा पर आया विदेश मंत्रालय का पहला बयान, जानें क्या कहा?

भावुक संदेश और आशीर्वाद

रहमान ने अंत में कहा, “मुझे घर वापस लाने के लिए धन्यवाद। अल्लाह बांग्लादेश और आप सभी को अब और हमेशा आशीर्वाद दे।” उनके इस संदेश में घर वापसी की खुशी, आभार और देश के लिए समर्पण की भावना साफ झलकती है।

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 28 December 2025, 9:34 AM IST