Site icon Hindi Dynamite News

Operation Sindoor: नूरखान एयरबेस की तैयारी तेज, क्या ऑपरेशन सिंदूर से घबराई पाक सरकार?

भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को गहरी चोट दी थी। इस दौरान नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने तबाह हुए। अब मैक्सार टेक्नोलॉजी की तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि पाक सरकार इस एयरबेस को फिर से तैयार करने में जुटी है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Operation Sindoor: नूरखान एयरबेस की तैयारी तेज, क्या ऑपरेशन सिंदूर से घबराई पाक सरकार?

New Delhi: भारतीय वायुसेना ने मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी। वायुसेना ने इस दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इनमें सबसे अहम लक्ष्य नूरखान एयरबेस रहा, जिसे भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने गंभीर नुकसान पहुंचाया।

नूरखान एयरबेस पर तबाही के निशान

ऑपरेशन के बाद सामने आई तस्वीरों में साफ दिखा कि नूरखान एयरबेस का रनवे गड्ढों से भर गया था और कैंपस का बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका था। यहां मौजूद कई हथियार और विमान भी नष्ट हो गए। यह एयरबेस इस्लामाबाद से मात्र 25 किलोमीटर दूर होने के कारण पाकिस्तान के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम है।

नूरखान एयरबेस को फिर से तैयार कर रहा पाकिस्तान

मैक्सार टेक्नोलॉजी की तस्वीरों से खुलासा

हाल ही में मैक्सार टेक्नोलॉजी ने नूरखान एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान सरकार तबाह हुए बेस को फिर से तैयार करने की कवायद कर रही है। पाकिस्तान ने इस जगह को युद्धक दृष्टि से अत्यधिक जरूरी माना है, इसलिए इसके पुनर्निर्माण में तेजी लाई जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की गोलीबारी से घायल श्रमिक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मिसाइलों का हुआ इस्तेमाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया।

ब्रह्मोस मिसाइलें भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से दागी गईं।

वहीं, स्कैल्प मिसाइलें राफेल विमानों से लॉन्च की गईं।

हालांकि, भारत ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि इस ऑपरेशन में किस तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था।

पहलगाम हमले का लिया बदला

यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने तय किया कि वह सीधे पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाएगा। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई और उसके कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए।

ताकत के बिना शांति एक कल्पना है CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान, सुदर्शन चक्र और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से चर्चा

पाकिस्तानी सेना की नाकाम कोशिशें

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ कई शहरों पर जवाबी हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसके सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। इस घटना ने पाकिस्तान में दहशत का माहौल पैदा कर दिया और वहां की सरकार को अपने सुरक्षा ढांचे पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर कर दिया।

Exit mobile version