

बुधवार से शुरू हुआ ‘इंटरव्यू राउंड’ इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का निर्णायक दौर माना जाता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
भारत की नंदिनी गुप्ता
हैदराबाद: मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता अपने अंतिम और सबसे चुनौतीपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी है। बुधवार से शुरू हुआ ‘इंटरव्यू राउंड’ इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का निर्णायक दौर माना जाता है। जहां दुनियाभर से चयनित 40 शीर्ष प्रतियोगी अब जूरी के तीखे सवालों का जवाब देंगी। यह दौर किसी भी प्रतिभागी के लिए निर्णायक हो सकता है, जो उन्हें विश्व सुंदरी का ताज दिलाने या उनसे छीनने में भूमिका निभाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मिस वर्ल्ड संगठन की CEO जूलिया मोर्ले ने बताया कि इस बार का फिनाले बेहद खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है। विजेता को करीब 3 करोड़ रुपये का ताज पहनाया जाएगा। जो न केवल अपनी भव्यता बल्कि अपने प्रतीकात्मक महत्व के लिए भी चर्चा में है।
क्या है इस ताज की खासियत?
ताज में 1770 छोटे हीरे जड़े हैं। जिनका कुल वजन 175.49 कैरेट है। यह पूरी तरह से 18 कैरेट के वाइट गोल्ड से बना है। इसमें नीलम (सैफायर) भी जड़ा गया है। जो शांति, समझदारी और वफादारी का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ-साथ मिस वर्ल्ड 2025 को 1.15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। हालांकि, जूलिया मोर्ले ने यह भी कहा कि असली इनाम वह अनुभव और अवसर है जो विजेता को मानवता से जुड़े प्रोजेक्ट्स के रूप में मिलता है। मिस वर्ल्ड का असल उद्देश्य "ब्यूटी विद पर्पज" यानी सुंदरता के साथ समाज सेवा है।
प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतिभागियों ने लिया भाग
मिस वर्ल्ड 2025 में चार महाद्वीपों अमेरिका-कैरेबियन, अफ्रीका, एशिया-ओशियाना और यूरोप के कुल 108 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया। बीते 10 मई से हैदराबाद में शुरू हुए कई राउंड्स के आधार पर टॉप-40 फाइनलिस्ट का चयन हुआ। नियमों के अनुसार हर महाद्वीप से 10-10 कंटेस्टेंट फाइनल राउंड के लिए चुनी गई।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता
भारत का प्रतिनिधित्व इस बार राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता कर रही हैं, जो टॉप-40 में जगह बनाने में सफल रही हैं।
नंदिनी गुप्ता के बारे में
क्या होता है इंटरव्यू राउंड में?
इंटरव्यू राउंड में जज प्रतिभागियों से व्यक्तित्व, सामाजिक जिम्मेदारी, वैश्विक मुद्दों और जीवन के लक्ष्यों से जुड़े सवाल पूछते हैं। इसमें प्रतिभागियों की वाकपटुता, आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता को परखा जाता है। मिस वर्ल्ड का फिनाले कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा। जहां इन 40 फाइनलिस्ट में से एक को इस वर्ष की मिस वर्ल्ड 2025 के खिताब से नवाजा जाएगा। भारत की नंदिनी गुप्ता को लेकर देशवासियों में भारी उत्साह और उम्मीद है कि वह यह खिताब जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी।