Gaza Airstrike: इजरायली सेना का गाजा पर बड़ा हवाई हमला, थाई बंधक का शव बरामद

इजरायली सेना ने सुबह गाजा पर एक बहुत बड़ा हवाई हमला किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 June 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

गाजा: इजरायली सेना ने सुबह गाजा पर एक बहुत बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 34 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला इजरायली सेना की ओर से किया गया और इसे बेहद घातक बताया जा रहा है। स्थानीय अस्पतालों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है, और फिलिस्तीनी नागरिकों के शवों की पहचान की जा रही है।

हवाई हमले में बड़ी तबाही

इजरायली सेना का यह हमला गाजा के विभिन्न हिस्सों पर हुआ था और इसमें भारी तबाही मचाई गई। फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत के बाद गाजा में भारी अफरा-तफरी का माहौल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी हैं। इस हमले के पीछे इजरायली सेना का कहना है कि यह एक टारगेटेड ऑपरेशन था, जिसमें आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

थाई बंधक का शव बरामद

इजरायली सेना ने हमले के दौरान गाजा से थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव बरामद किया है। पिंटा को हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए हमले के दौरान अपहृत कर लिया था। इस दौरान हमास ने इजरायल में 1200 नागरिकों की हत्या कर दी थी और 238 इजरायली नागरिकों के साथ-साथ कुछ विदेशियों को भी बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायली सेना ने गाजा में लगातार हमले किए और भूमि पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए अभियान चलाया।

संघर्ष विराम के बाद तनाव

गाजा और हमास के बीच 19 जनवरी 2025 को कतर की मध्यस्थता में एक संघर्ष विराम हुआ था, लेकिन इसके बाद कुछ बंधकों को रिहा करने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। हमास ने रिहाई के लिए अपनी शर्तें रख दीं, जिनमें बंधकों की रिहाई के बदले कुछ विशेष मांगों की पूर्ति शामिल थी। लेकिन इजरायली सेना ने इन शर्तों को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने गाजा में फिर से जमीनी अभियान शुरू किया।

पिंटा का शव राफा से बरामद

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को घोषणा की कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव इजरायली सेना ने एक विशेष सैन्य अभियान के तहत गाजा के राफा क्षेत्र से बरामद किया। पिंटा को किबुत्ज़ निर ओज़ से अपहृत किया गया था और युद्ध की शुरुआत में ही उसे मार दिया गया था। पिंटा एक कृषि श्रमिक के तौर पर थाईलैंड से इजरायल आया था। इस घटना के बाद इजरायली सरकार ने पिंटा के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं।

गाजा में अभी भी 55 बंधक बाकी

इजरायली रक्षा मंत्री ने शनिवार को बताया कि गाजा में अब भी 55 बंधक बने हुए हैं, जिनमें से आधे से अधिक मर चुके हैं। इजरायल के अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द से जल्द बचे हुए बंधकों को रिहा कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमास के साथ बातचीत में मुश्किलें आ रही हैं।

गाजा में मची अफरा-तफरी

इस जंग के चलते गाजा में स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जहां इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों से बड़ा नुकसान हुआ है। नागरिकों के लिए जीवन अत्यंत कठिन हो चुका है, और उनका मानवीय संकट गहरा गया है। युद्ध के इस दौर में नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

Location : 
  • Gaza

Published : 
  • 7 June 2025, 6:22 PM IST