MIT के दीक्षांत समारोह में भारतीय छात्र ने उठाया ये मुद्दा, मंच पर मचा हंगामा, जानिए क्या बोली मेघा वेमुरी?

MIT में दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय छात्रा मेघा वेमुरी के भाषण ने वैश्विक बहस को जन्म दे दिया है। डाइनामाइट की रिपोर्ट में जानिए क्या बोली मेघा वेमुरी

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 May 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय छात्रा मेघा वेमुरी के भाषण ने वैश्विक बहस को जन्म दे दिया है। अपने तीखे और स्पष्ट शब्दों में वेमुरी ने इजरायल की आलोचना की और फिलिस्तीन के समर्थन में अपनी आवाज उठाई और विश्वविद्यालय से इजरायल के साथ सभी शोध संबंध समाप्त करने की मांग की।

मेघा वेमुरी का बयान

दीक्षांत समारोह के मंच से दिए गए इस भावुक भाषण में मेघा वेमुरी ने इजरायल पर गाजा पट्टी में "निर्दोष लोगों की हत्या" करने का आरोप लगाया और कहा, "MIT को इजरायली सैन्य संस्थानों के साथ अपने शोध संबंध तोड़ देने चाहिए। यह संबंध मानवता के खिलाफ है।" उन्होंने कहा कि MIT की शोध परियोजनाएं इजरायली सेना से जुड़ी हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से गाजा में हमलों का समर्थन करती है।

वेमुरी की भावनात्मक अपील विवाद का केंद्र बन गई

MIT के 2025 स्नातक वर्ग की अध्यक्ष मेघा वेमुरी ने समारोह के दौरान फिलिस्तीनी समर्थन का प्रतीक लाल केफिया पहना था। मंच से उन्होंने कहा, "दिखाओ कि एमआईटी स्वतंत्र फिलिस्तीन के लिए खड़ा है।" उन्होंने उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष को समझने और उनके समर्थन में एकजुट होने की अपील की।

उन्होंने कहा कि एमआईटी के स्नातक और स्नातकोत्तर संघ पहले ही इजरायल से संबंध तोड़ने के पक्ष में मतदान कर चुके हैं। इसके बावजूद छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा धमकाया गया, लेकिन उन्होंने अपनी आवाज को दबने नहीं दिया।

शिक्षण संस्थानों में बढ़ती अशांति

मेघा ने अपने भाषण में यह भी कहा कि इन दिनों अमेरिका के विश्वविद्यालयों में अस्थिरता का माहौल है और कई संस्थानों में फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। वेमुरी ने कहा, "गाजा में अब कोई विश्वविद्यालय नहीं बचा है। इजरायल फिलिस्तीनियों को मिटाना चाहता है और यह शर्म की बात है कि एमआईटी जैसे संस्थान अप्रत्यक्ष रूप से इसका हिस्सा हैं।"

छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

वेमुरी के भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कई छात्रों ने "स्वतंत्र फिलिस्तीन" के नारे लगाए, जबकि कुछ छात्र चुप रहे। समारोह के बाद सोशल मीडिया पर इस भाषण को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। एक वर्ग वेमुरी के साहस की सराहना कर रहा है, जबकि कुछ लोग इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं।

कौन हैं मेघा वेमुरी?

मेघा वेमुरी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं, जिनका जन्म जॉर्जिया के अल्फारेटा में हुआ था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस और भाषा विज्ञान में डिग्री हासिल की है। उन्होंने मैकगवर्न इंस्टीट्यूट फॉर ब्रेन रिसर्च में भी काम किया है और एमआईटी के छात्रों के बीच मुखर नेता के रूप में जानी जाती हैं।

अब तक एमआईटी की चुप्पी

घटना के बाद एमआईटी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस भाषण ने अमेरिका के विश्वविद्यालयों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम संस्थागत नीतियों पर बहस को फिर से शुरू कर दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 May 2025, 4:26 PM IST