India US Trade Deal:अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील; 7 घंटे तक चला मंथन, जानें मीटिंग की बड़ी बातें

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार पॉजिटिव डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है। दोनों देश ट्रेड डील के जरिए टैरिफ का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बीते कई महीनों से दोनों देश दे रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 September 2025, 9:16 PM IST

New Delhi: टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच लगभग 7 घंटे तक बैठक चली है। इस बैठक में US की ओर से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच तो भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल शामिल थी। रिपोर्ट्स के अनुसार आज की बैठक आधिकारिक राउंड का हिस्सा नहीं थी

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार पॉजिटिव डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है। दोनों देश ट्रेड डील के जरिए टैरिफ का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बीते कई महीनों से दोनों देश दे रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, “सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने 16 सितंबर को दिल्ली में अपने समकक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा के लिए एक सकारात्मक बैठक की।”

इस बैठक को लेकर भारत सरकार की ओर से कहा गया कि संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के एक दल ने, जिसका नेतृत्व भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच ने किया, 16 सितंबर, 2025 को भारत का दौरा किया।

उन्होंने वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों, जिसमें भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता शामिल है, पर चर्चा की।

फरवरी में दोनों देशों के नेताओं ने अधिकारियों को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत करने का निर्देश दिया था समझौते के पहले चरण को 2025 के अंत तक पूरा करने की योजना थी पांच दौर की वार्ता पहले ही हो चुकी है थी और छठे दौर की वार्ता 25-29 अगस्त तक होनी थी, लेकिन 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था अब 16 सितंबर को छठे दौर की वार्ता भी हो गई

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 September 2025, 9:16 PM IST