

हमास के पूर्व प्रमुख यह्या सिनवार के दो परिजनों के साथ – साथ ही उनके 10 सहयोगी की भी मौत हो गई, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
इज़राइली हवाई हमलों से हालात तनावपूर्ण ( सोर्स - इंटरनेट )
गाजा: इज़राइली हवाई हमलों के चलते हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, हमास के पूर्व प्रमुख यह्या सिनवार के छोटे भाई मुहम्मद सिनवार और उनके बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मुहम्मद सिनवार का शव दक्षिणी गाजा के खान यूनुस क्षेत्र में स्थित एक सुरंग से बरामद किया गया। इस हमले में उसके साथ उसके 10 सहयोगियों की भी मौत हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इज़राइली सेना ने शनिवार रात यह हवाई हमला किया, जिसमें इन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इज़राइल का दावा है कि यह हमला एक लक्षित ऑपरेशन का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य हमास की कमान और नियंत्रण संरचना को कमजोर करना था। मुहम्मद सिनवार, हमास की सैन्य शाखा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे और उन्हें संगठन की रणनीतिक योजनाओं में सक्रिय माना जाता था।
इस बीच, संघर्ष को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी हैं। अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से एक नए प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है, जिसका उद्देश्य युद्ध को समाप्त कर स्थायी शांति की ओर बढ़ना है। इस प्रस्ताव के तहत सबसे पहले अस्थायी युद्धविराम लागू करने की योजना है, जिसके दौरान कुछ इस्राइली बंधकों की रिहाई की जाएगी।
इसके बाद अमेरिका की योजना के अनुसार, धीरे-धीरे फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अंतिम चरण में स्थायी संघर्ष विराम लागू कर अंतिम शांति वार्ता की दिशा में कदम उठाने का प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव इस्राइल और हमास दोनों के सामने रखा गया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर गंभीरता से काम कर रहा है।
गौरतलब है कि गाजा में जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। ऐसे में यह प्रस्ताव शांति की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। हालांकि, इज़राइल और हमास की ओर से इस पर अभी तक कोई औपचारिक सहमति नहीं आई है।
स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दवाब और मध्यस्थता के जरिए आने वाले दिनों में किसी सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।