New Delhi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है और इस अवसर पर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन की खासियत यह भी है कि न केवल भारत से, बल्कि विदेशों से भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाइयां मिल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
ट्रंप ने फोन पर दी पीएम मोदी को बधाई
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दी। इस कॉल के दौरान, पीएम मोदी ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कॉल की जानकारी दी और ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी एक विशेष संदेश साझा किया। पीएम मोदी ने लिखा, आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम आपके साथ यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।
Thank you, my friend, President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
इटली की पीएम मेलोनी ने दी खास बधाई
वहीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की खास बधाई दी। मेलोनी ने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे देशों के बीच संबंधों को और मज़बूत कर सकें।
Buon 75° compleanno al Primo Ministro indiano @narendramodi.
La sua forza, la sua determinazione e la sua capacità di guidare milioni di persone sono fonte di ispirazione.
Con amicizia e stima gli auguro salute ed energia per continuare a guidare l’India verso un futuro luminoso… pic.twitter.com/OqXr1GFlc0
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) September 17, 2025
पुतिन ने दी जन्मदिन की बधाई
इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विशेष संदेश भेजा है। उन्होंने लिखा, प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी 75वें जन्मदिन पर मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं स्वीकार करें। आप हमारे देशों के बीच विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक लाभकारी रूस-भारत सहयोग को विकसित करने में महान व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ गहरी दोस्ती पर गर्व है और हम भारतीय समुदाय के योगदान के लिए आभारी हैं। मैं जल्द ही आपसे मिलने और हमारे रिश्ते को और प्रगति की ओर बढ़ाने की कामना करता हूं।”
Happy birthday, Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/moxu9mJ4Bj
— Anthony Albanese (@AlboMP) September 17, 2025
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भी भेजी बधाई
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, “नमस्कार मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड के सभी मित्रों की ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने के आपके प्रयासों के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। न्यूजीलैंड भारत के साथ और अधिक साझेदारी करने के लिए तैयार है, ताकि हमारे दोनों देशों को सुरक्षा और समृद्धि मिल सके।”
Thank you, Prime Minister Luxon, for your warm wishes. I deeply cherish our friendship. New Zealand is an important partner in India’s journey towards Viksit Bharat 2047@chrisluxonmp https://t.co/IHdXAwe98m
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2025
दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में इस दिन को विशेष रूप से मनाने की योजना बनाई है।

