

मुस्लिम देश इराक में एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 50 लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हो चुकी है। गुरुवार की सुबह दिन निकलते ही यह हादसा हुआ।
इराक में बड़ा हादसा
New Delhi: इराक के पूर्वी शहर अल-कुट में गुरुवार तड़के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह जानकारी समाचार एजेंसी AFP और इराकी सरकारी मीडिया INA ने दी है।
पांच मंजिला मॉल धधकता रहा
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच मंजिला मॉल आग की तेज लपटों में घिरा हुआ था। मॉल से घना धुआं निकलता दिख रहा था और दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आए। मॉल के अधिकांश हिस्से में आग फैल चुकी थी, जिससे वहां फंसे लोगों के बचने की संभावना बेहद कम रह गई थी।
कहां हुआ हादसा?
घटना अल-कुट शहर के एक हाल ही में खोले गए सुपरमार्केट में हुई, जो एक शॉपिंग सेंटर का हिस्सा था। यह मॉल महज पांच दिन पहले ही जनता के लिए खोला गया था।
गवर्नर का बयान
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है। अब तक की जानकारी के अनुसार आग में लगभग 50 लोगों की जान चली गई है। प्रारंभिक जांच जारी है और 48 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है। कुछ शवों की शिनाख्त करना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वे बुरी तरह जल चुके हैं।
मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई
प्रशासन ने मॉल के मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या मॉल में सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं। वासित प्रांत प्रशासन ने इस भयावह दुर्घटना को देखते हुए तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में झंडे आधे झुके रहेंगे और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
सवाल अब भी बाकी
शुरुआती तौर पर आग के शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई लोगों का यह भी कहना है कि मॉल के अंदर आपातकालीन निकासी व्यवस्था बेहद कमजोर थी।