Trump Tariff: टैरिफ अब मेरा पांचवां पसंदीदा शब्द है, जानें ऐसा क्यों बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में दिए संबोधन में टैरिफ पर मजाकिया बयान दिया और नए साल से बड़े टैक्स कट का ऐलान किया। टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स खत्म करने की बात कही।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 December 2025, 10:24 AM IST

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ और टैक्स को लेकर बड़ा बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। नॉर्थ कैरोलिना में दिए गए अपने हालिया संबोधन में ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि कभी उनका पसंदीदा शब्द रहा ‘टैरिफ’ अब उनका पांचवां पसंदीदा शब्द बन गया है। इसके साथ ही उन्होंने नए साल से लागू होने वाले बड़े टैक्स कट्स का भी ऐलान किया।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं पहले कहता था कि टैरिफ मेरा पसंदीदा शब्द है, लेकिन इससे मुझे परेशानी हो गई। फेक न्यूज वालों ने मुझ पर सवाल उठा दिए धर्म का क्या, भगवान का क्या, परिवार का क्या, पत्नी और बच्चों का क्या? इसलिए अब टैरिफ मेरा पांचवां पसंदीदा शब्द है।” उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद समर्थकों में ठहाके और तालियां गूंज उठीं।

फेक न्यूज पर फिर साधा निशाना

ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि फेक न्यूज उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से अब वे अपने शब्दों को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं, ताकि अनावश्यक विवाद खड़े न हों। ट्रंप लंबे समय से मीडिया के एक हिस्से पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग का आरोप लगाते रहे हैं।

नए साल से लागू होंगे बड़े टैक्स कट

अपने संबोधन में ट्रंप ने नए साल से लागू होने वाले बड़े टैक्स कट्स का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि ये अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े टैक्स कट होंगे, जिनका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा। ट्रंप के मुताबिक, उनकी सरकार की आर्थिक नीतियां लोगों की जेब में ज्यादा पैसा छोड़ेंगी और खर्च करने की क्षमता बढ़ाएंगी।

ट्रंप बनाम जिनपिंग: क्या 100% टैरिफ के बाद होगी मीटिंग कैंसिल? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया जवाब

टिप्स पर नहीं देना होगा टैक्स

ट्रंप ने ऐलान किया कि अब टिप्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे होटल, रेस्तरां और सर्विस सेक्टर में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ओवरटाइम करने वाले कर्मचारियों को भी टैक्स से छूट दी जाएगी। ट्रंप के अनुसार, इससे मेहनत करने वालों को सीधा लाभ मिलेगा और काम करने का उत्साह बढ़ेगा।

सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ी राहत

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इससे अमेरिका के वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।

Trump-Xi Jinping Meet: ट्रंप से मुलाकात का हुआ शी जिनपिंग को फायदा? बैठक के बाद टैरिफ पर आया बड़ा फैसला

नॉर्थ कैरोलिना का किया जिक्र

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि नए साल से नॉर्थ कैरोलिना के लोग इन नीतियों के “ड्रामेटिक नतीजे” देखेंगे। उनका दावा है कि टैक्स कट्स और नई आर्थिक योजनाएं न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगी।

कुल मिलाकर, ट्रंप का यह बयान आने वाले समय में अमेरिकी राजनीति और अर्थव्यवस्था को लेकर बहस को और तेज कर सकता है, खासकर ऐसे वक्त में जब टैक्स और महंगाई आम लोगों के लिए बड़ा मुद्दा बने हुए हैं।

Location : 
  • Washington

Published : 
  • 20 December 2025, 10:24 AM IST