Balendra Shah: कौन हैं बालेन्द्र शाह, जिनको नेपाल में अंतरिम पीएम बनाने की हो रही मांग

नेपाल इस समय राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के एक गंभीर दौर से गुजर रहा है। 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन करने के बाद युवाओं के प्रदर्शन के बाद हालात इतने बिगड़ चुके थे कि केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। अब ऐसे में नेपाल में पीएम का पद खाली और सबकी नजरे नए पीएम के नाम पर टिकी हुई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 September 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

Nepal: नेपाल इस समय राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के एक गंभीर दौर से गुजर रहा है। देश के लाखों छात्र और युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, और राजधानी काठमांडू में संसद भवन को घेर लिया गया है। इस अस्थिरता के बीच, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के देश छोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इस आंदोलन को देश में ‘Gen Z आंदोलन’ के नाम से जाना जा रहा है, जो खासतौर पर युवाओं की आवाज़ बनकर उभरा है।

बालेंद्र शाह: युवा नेता जो आंदोलन के केंद्र में हैं

इस पूरे आंदोलन के केंद्र में एक नाम प्रमुखता से उभर कर आया है  काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह, जिन्हें लोकप्रियता में ‘बालेन शाह’ के नाम से जाना जाता है। बालेन युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, और यह लोकप्रियता उन्हें अन्य मेयरों से अलग बनाती है। जहां अधिकांश मेयर केवल अपने नगरपालिकाओं तक सीमित रहते हैं, वहीं बालेन ने देशभर के युवाओं की उम्मीदों और आकांक्षाओं को एक नई दिशा दी है।

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जानी मानी मैगजीन   ने उन्हें 2023 की शीर्ष 100 विश्वव्यापी शख्सियतों की सूची में शामिल किया। इसके अलावा और भी बड़े बड़े प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी उनके कार्य और प्रभाव को कवर किया है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, और उनके विचार व पोस्ट तेजी से राष्ट्रीय बहसों को जन्म देते हैं।

Next Nepal PM: कौन बनेगा नेपाल का अगला प्रधानमंत्री? सामने आई बड़ी खबर

इंजीनियर से रैपर और फिर मेयर तक

बालेन शाह का सफर भी दिलचस्प और प्रेरणादायक है। उन्होंने शुरूआत एक सिविल इंजीनियर के रूप में की, फिर रैपर के तौर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और अंत में राजनीति में आकर काठमांडू के मेयर पद पर विजय हासिल की। उनकी यह अप्रत्याशित सफलता युवा वर्ग के लिए एक बड़ी उम्मीद बन गई, क्योंकि पारंपरिक राजनीतिक दलों से युवाओं का मोहभंग बढ़ता जा रहा था।

इंडियन सिनेमा पर विरोध

2023 में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के एक डायलॉग पर बालेन शाह ने आपत्ति जताई थी और फिल्म से उसे हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो नेपाल में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। यह विरोध भी उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का एक उदाहरण था, जिसने युवा वर्ग के बीच उनकी स्थिति को मजबूत किया।

PM केपी ओली के इस्तीफे के बाद आगे क्या होगा नेपाल में? क्या और बढ़ेगी अस्थिरता और हिंसा

सोशल मीडिया प्रतिबंध

नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की, खासतौर पर ‘#Nepokid’ नाम से ट्रेंड हुए विरोध को दबाने के लिए। इस कदम ने युवाओं में और ज्यादा गुस्सा भड़का दिया। Gen Z आंदोलन ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए, लेकिन पुलिस ने कठोर कार्रवाई की, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए। काठमांडू में ही 18 प्रदर्शनकारियों की जान गई, जिसने सरकार की साख को गंभीर नुकसान पहुंचाया।

बालेंद्र शाह का आंदोलन को समर्थन

बालेन शाह ने खुले तौर पर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। हालांकि वे उम्र सीमा के कारण स्वयं प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वह युवाओं की आवाज़ को समझते हैं और उनका समर्थन करते हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इस आंदोलन का अपने स्वार्थ के लिए उपयोग न करें।

PM ओली के इस्तीफे के बाद बड़ा फैसला: आम जनता को नहीं मिलेगा डीज़ल-पेट्रोल, सिर्फ इन्हीं लोगों के लिए होगा उपलब्ध

 नेपाल की राजनीति में नए युग की शुरुआत?

अब केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद नेपाल के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह कि आखिर अब कौन होगा नेपाल का नया पीएम। इसी सावल के बीच एक जवाब भी चर्चा में हैं। नेपाल के नए पीएम को लेकर चर्चा है कि बालेन शाह नेपाल का अगला पीएम बन सकते हैं।

 

 

Location : 
  • Nepal

Published : 
  • 9 September 2025, 4:01 PM IST