New Delhi: बिग बॉस 19 के मंच पर इस बार इमोशन, एंटरटेनमेंट और हिम्मत की जबरदस्त झलक देखने को मिली। शो के ग्रैंड प्रीमियर पर ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, यानी अनुज कपाड़िया की धमाकेदार एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने स्टेज पर चार चांद तो लगाए ही, लेकिन साथ ही अपनी निजी कमजोरी- कलर ब्लाइंडनेस को भी सबके सामने लाकर एक नई मिसाल पेश की।
गौरव खन्ना ने सलमान खान के साथ बातचीत में बताया कि वे कलर ब्लाइंडनेस नामक आंखों की स्थिति से जूझ रहे हैं। जब सलमान ने उन्हें रेड और ग्रीन फ्लैग वाला गेम खेलने के लिए बुलाया, तभी गौरव ने स्पष्ट किया कि उन्हें रंगों को पहचानने में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें ट्रैफिक सिग्नल के रंग भी सही से नजर नहीं आते, और कपड़ों के रंगों को समझने में भी समस्या होती है।
क्या है कलर ब्लाइंडनेस?
कलर ब्लाइंडनेस एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को कुछ रंगों को पहचानने या अलग करने में कठिनाई होती है। आमतौर पर यह समस्या लाल और हरे रंग के बीच अंतर समझने में आती है, हालांकि कुछ दुर्लभ मामलों में नीले और पीले रंगों में भी भ्रम हो सकता है। इसे आंखों की दृष्टि दोष तो माना जाता है, लेकिन यह पूरी तरह अंधापन नहीं है।
कैसे होती है यह समस्या?
नेशनल आई इंस्टीट्यूट के अनुसार, यह समस्या आनुवंशिक (Genetic) होती है और पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार से दूसरे में जा सकती है। इसके अलावा यह डायबिटीज, अल्जाइमर, कुछ दवाओं के साइड-इफेक्ट्स, या अन्य आई प्रॉब्लम्स के कारण भी हो सकती है। हालांकि गौरव को यह समस्या कैसे हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
कलर ब्लाइंडनेस के लक्षण
रंगों के बीच अंतर न कर पाना
रंगों को चमकीला या गलत शेड में देखना
ट्रैफिक लाइट, कपड़ों या ग्राफिक्स में गड़बड़ी महसूस होना
Health News: बच्चों की आँखों पर मंडरा रहा खतरा, अब किस बीमारी का सता रहा डर; जानें कैसे करें बचाव
इसका फिलहाल कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन कुछ स्पेशल ग्लासेस और कॉन्टैक्ट लेंस मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही कई टेक्नोलॉजी ऐप्स और कलर आइडेंटिफिकेशन टूल्स की मदद से जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है।
सलमान ने बताया ‘फेवरेट बेटा’
गौरव की सादगी और ईमानदारी से सलमान खान भी बेहद प्रभावित दिखे। उन्होंने गौरव को देश का ‘फेवरेट बेटा’ कहकर संबोधित किया। गौरव ने ‘मैं हूं ना’ और ‘किसी के हाथ न आएगा ये लड़का’ जैसे गानों पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी और अपनी एंट्री को यादगार बना दिया।
फैंस अब गौरव से बिग बॉस के घर में एक सशक्त और प्रेरणादायक गेम की उम्मीद कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे न सिर्फ टास्क में, बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों पर भी अपनी मजबूती से दर्शकों का दिल जीतते हैं या नहीं।