TV Actress: जैस्मिन भसीन ने डायरेक्टर पर लगाए ‘लाइन क्रॉस’ करने के आरोप, कहा- ऑडिशन के बहाने होटल बुलाया और..

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एक पुराने डरावने अनुभव को साझा किया है, जब करियर की शुरुआत में एक ऑडिशन के दौरान एक डायरेक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की थी। जैस्मिन ने इस घटना के बाद अपनी सीमाएं तय कर लीं और होटल रूम में कभी ऑडिशन न देने का फैसला लिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 August 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री जैस्मिन भसीन, जो शो ‘दिल से दिल तक’ से घर-घर में पहचानी जाती हैं, ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत में हुई एक बेहद डरावनी और असहज कर देने वाली घटना का खुलासा किया है। जैस्मिन ने 'द हिमांशु मेहता शो' में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे एक ऑडिशन के दौरान एक डायरेक्टर ने उनके साथ अनुचित व्यवहार करने की कोशिश की थी।

जैस्मिन ने बताया कब की है घटना

जैस्मिन ने बताया कि यह घटना तब की है जब वह इंडस्ट्री में नई थीं और मुंबई में ऑडिशन देने के लिए आई थीं। उन्होंने कहा, 'मैं जुहू के एक होटल में एक ऑडिशन के लिए गई थी। वहां कई और लड़कियां भी मौजूद थीं। माहौल प्रोफेशनल लग रहा था इसलिए मैंने भी इंतजार किया। जब मेरी बारी आई, तो मुझे होटल के एक कमरे में भेजा गया। वहां एक आदमी शराब पी रहा था और उसने मुझसे कहा कि ऑडिशन यहीं देना होगा।'

उन्होंने बताया कि उस कमरे में कोऑर्डिनेटर भी था, लेकिन वह कुछ देर बाद वहां से बाहर चला गया। जैस्मिन ने कहा कि उन्हें माहौल असुरक्षित लग रहा था और जैसे ही डायरेक्टर ने उन्हें एक इमोशनल सीन करने के लिए कहा, उन्होंने सहजता से कहा कि वह इसे तैयार करके अगली बार करेंगी। लेकिन डायरेक्टर ने जोर दिया कि सीन उसी समय करना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

'सीन में मुझे अपने लवर को रोकना था। मैंने सीन किया, लेकिन उसने कहा कि ऐसे नहीं और फिर उसने मुझे कमरे में लॉक कर दिया और मेरे साथ जबरदस्ती की कोशिश करने लगा।'

जैस्मिन ने कहा कि वह घबरा गई थीं, लेकिन उन्होंने तुरंत अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और किसी तरह वहां से भाग निकलीं। इस घटना के बाद उन्होंने तय कर लिया कि वह कभी किसी होटल रूम में ऑडिशन नहीं देंगी।

'उस दिन के बाद मैंने यह वादा किया कि मैं किसी होटल रूम में कभी भी मीटिंग या ऑडिशन नहीं करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए।'

वर्क फ्रंट पर सक्रिय हैं जैस्मिन

टीवी की दुनिया में सफल पारी खेलने के बाद जैस्मिन अब पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमा रही हैं। उन्होंने कई रियलिटी शोज़ जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ आदि में भी हिस्सा लिया है और अब वे लगातार अपनी पहचान बड़े पर्दे पर बना रही हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 11 August 2025, 3:09 PM IST