सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर यौन उत्पीड़न के आरोप, धर्मा प्रोडक्शंस ने जारी किया आधिकारिक बयान

कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी फिल्म ‘होमबाउंड’ से जुड़े एक कलाकार पर गंभीर आरोप लगने से सिनेमा जगत में हलचल मच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 May 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी फिल्म ‘होमबाउंड’ से जुड़े एक कलाकार पर गंभीर आरोप लगने से सिनेमा जगत में हलचल मच गई है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर कई महिलाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद फिल्म के साथ जुड़ी प्रमुख निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

धर्मा प्रोडक्शंस ने क्या कहा?

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि कंपनी किसी भी प्रकार के अनुचित या आपत्तिजनक व्यवहार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने दोहराया कि प्रोडक्शन हाउस ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ अपनाता है, खासकर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों में। धर्मा ने यह भी जानकारी दी कि प्रतीक शाह कुछ समय के लिए ‘होमबाउंड’ प्रोजेक्ट में बतौर फ्रीलांस सिनेमैटोग्राफर के रूप में जुड़े थे। कंपनी के अनुसार, उस दौरान उनके खिलाफ किसी कास्ट या क्रू मेंबर की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

इस पूरे विवाद की शुरुआत फिल्मकार अभिनव सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई, जिसमें उन्होंने महिलाओं को चेताया कि वे प्रतीक शाह से सतर्क रहें। पोस्ट के वायरल होते ही कई महिलाओं ने अभिनव से संपर्क कर प्रतीक के खिलाफ अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद, फिल्म राइटर और डायरेक्टर सृष्टि रिया जैन ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जो प्रतीक शाह के कथित अनुचित व्यवहार की ओर इशारा कर रहे थे। इन घटनाओं ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।

प्रतीक शाह ने डिएक्टिवेट किया इंस्टाग्राम

जैसे-जैसे आरोपों की संख्या और गंभीरता बढ़ती गई, प्रतीक शाह ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। इससे मामला और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर अब इस मुद्दे को लेकर व्यापक बहस चल रही है।

‘होमबाउंड’ की Cannes में सफलता

गौरतलब है कि ‘होमबाउंड’ ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इसे 'Un Certain Regard' सेक्शन में दिखाया गया। फिल्म को 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन मिली, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए गर्व की बात है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।

प्रोड्यूसर्स की स्टार-स्टडेड लिस्ट

फिल्म के निर्माता करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर्स में मरीके डि सूजा और मेलिता टोस्कन डू प्लांटियर के नाम शामिल हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर सकारात्मक माहौल के बीच इस तरह के आरोप पूरी टीम के लिए चिंता का कारण बन गए हैं।

Location : 

Published :