Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा, तान्या मित्तल और नीलम गिरी की लगाई क्लास

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को अशनूर कौर पर बॉडी शेमिंग करने के लिए फटकार लगाई। अशनूर भावुक हो गईं, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। गौहर खान ने भी इस व्यवहार की निंदा की।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा, तान्या मित्तल और नीलम गिरी की लगाई क्लास

Mumbai: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी हंगामेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर मंच पर सख्त रुख दिखाया और तान्या मित्तल तथा नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाई। वजह बनी घर की एक गंभीर घटना अशनूर कौर पर किया गया बॉडी शेमिंग वाला कमेंट।

इस बात पर भड़के सलमान खान

दरअसल, इस हफ्ते तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अशनूर कौर के लुक्स पर तंज कसे थे। उन्होंने अशनूर को “हाथी जैसी”, “डायनासोर” और “फज जैसी शक्ल वाली” तक कह डाला। इन टिप्पणियों की जानकारी जब सलमान खान को मिली, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के दोनों को मंच पर बुलाकर उनकी जमकर फटकार लगाई।

प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान ने सबसे पहले तान्या और नीलम से पूछा कि उन्हें अशनूर कैसी लगती हैं। दोनों ने जवाब दिया कि “वो बहुत प्यारी लगती हैं, प्रिंसेस जैसी।” इसके बाद सलमान ने तीखे लहजे में कहा, “अच्छा, अब प्यारी लग रही हैं? नीलम, आपको अपनी चुगली पर गर्व है? तान्या, आपने कहा था कि वो हाथी जैसी हैं, डायनासोर हैं। ये हक किसने दिया आपको किसी के शरीर या शक्ल पर बोलने का?”

गौरव खन्ना का खुलासा: 9 साल की शादी में क्यों नहीं बने पेरेंट्स, बिग बॉस 19 में सुनाया किस्सा

अशनूर की आंखों में आए आंसू

सलमान की डांट सुनकर अशनूर कौर काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा, “शेम ऑन यू तान्या।” अशनूर का चेहरा देखकर यह साफ था कि इन टिप्पणियों ने उन्हें गहराई से आहत किया है। शो में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस घटना के बाद काफी गंभीर नजर आए।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस घटना का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। दर्शकों ने तान्या और नीलम के रवैये की निंदा की और अशनूर के समर्थन में पोस्ट किए। कई यूजर्स ने लिखा कि “बिग बॉस का मंच किसी का मजाक उड़ाने की जगह नहीं है।”

TRP list: ‘बिग बॉस 19’ को पीछे छोड़ टीवी दर्शकों की पहली पसंद बनीं ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी

गौहर खान ने दिखाई नाराजगी

वहीं अभिनेत्री गौहर खान ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बॉडी शेमिंग कभी स्वीकार्य नहीं हो सकती। असली सुंदरता इंसान के दिल और व्यवहार में होती है, न कि उसके शरीर में।” गौहर ने आगे कहा कि यह जरूरी है कि हम काइंडनेस और आत्म-स्वीकृति को बढ़ावा दें, न कि दूसरों को नीचा दिखाएं।

Exit mobile version