

धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ अब थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है। सिनेमाघरों में मिक्स रिस्पॉन्स के बावजूद दर्शकों को फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस काफी पसंद आई। अब जो दर्शक इसे थिएटर में नहीं देख पाए, वे घर बैठे ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
धनुष की कुबेर फिल्म ओटीटी पर (सोर्स-गूगल)
New Delhi: धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुबेर' ने 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे निर्देशक शेखर कम्मुला ने बनाया है। फिल्म को समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह धमाका नहीं कर सकी। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, जिससे इसे एक बार फिर दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
कब और कहां देख सकते हैं 'कुबेर'?
'कुबेर' को 18 जुलाई से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में ऑरिजिनल वर्जन के रूप में उपलब्ध होगी, जबकि हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में इसका डब वर्जन भी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा। प्राइम वीडियो ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा कि एक सिंपल आदमी लेकिन उसकी जर्नी आसान नहीं है कुबेर, प्राइम वीडियो पर 18 जुलाई से स्ट्रीम करें।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
फिल्म की कहानी एक आम आदमी की असाधारण जर्नी पर आधारित है, जिसमें उसके सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत संघर्षों को गहराई से दर्शाया गया है। यह एक थ्रिलिंग और इमोशनल सफर है, जिसमें मुख्य किरदार अपनी पहचान, मजबूरी और महत्वाकांक्षाओं के बीच जूझता है। फिल्म की स्टार कास्ट में धनुष मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, जबकि नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं, जो कहानी को और भी प्रभावशाली बनाते हैं।
स्टार कास्ट में हैं
फिल्म 'कुबेर' में धनुष मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि नागार्जुन अक्किनेनी सहायक भूमिका में नजर आते हैं। रश्मिका मंदाना फिल्म की लीड फीमेल रोल में हैं और जिम सर्भ ने इसमें एक अहम विलेन की भूमिका निभाई है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी चैतन्य पिंगली के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म के निर्माता सुनील नारंग, पुष्कर राम मोहन राव और अजय कैकला हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन
'कुबेर' ने भारत में अब तक 87.56 करोड़ रुपये और ग्लोबली करीब 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म की लागत 120 करोड़ रुपये थी, इसलिए इसे पूरी तरह से हिट नहीं माना जा सकता। धनुष की पिछली हिट फिल्म 'रेयान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 94.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जिससे तुलना की जाए तो 'कुबेर' इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई और पीछे रह गई।
No related posts found.