क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 6 साल बाद तुलसी की वापसी से मिहिर-नॉयना के रिश्ते में उथल-पुथल मच गई है। जानिए अपकमिंग एपिसोड में कौन लेगा बड़ा फैसला और कैसे बदलेगी कहानी की दिशा।

तुलसी की होगी वापसी (Img Source: Insta/kyunkisaasbhikabhibahuthi6)
Mumbai: टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज़ में गिने जाने वाले क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक बार फिर कहानी ने बड़ा मोड़ ले लिया है। छह साल के लीप के बाद अब दर्शकों को इमोशन, टकराव और पुराने रिश्तों की कसक एक साथ देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ तुलसी अपनी जिंदगी को नए सिरे से संभालने की कोशिश कर रही है, वहीं मिहिर पूरी तरह टूट चुका है। मिहिर को अब यह एहसास होने लगा है कि तुलसी के बिना उसकी जिंदगी अधूरी है।
हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि तुलसी अचानक मुन्नी के ऑफिस पहुंच जाती है। तुलसी को देखते ही मुन्नी भावुक हो जाती है और उनसे लिपटकर रो पड़ती है। यह सीन दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला देता है। वहीं मुन्नी से मिलने के लिए ऋतिक को भी काफी संघर्ष करना पड़ता है, जिससे साफ है कि आगे चलकर इन किरदारों के बीच टकराव बढ़ने वाला है।
अपकमिंग एपिसोड में कहानी और ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। जैसे ही नॉयना को तुलसी की वापसी की भनक लगती है, वह मिहिर पर दोबारा दबाव बनाना शुरू कर देती है। नॉयना मिहिर से शादी की बात छेड़ती है और साफ संकेत देती है कि वह अब किसी भी हाल में तुलसी को मिहिर की जिंदगी में वापस नहीं आने देना चाहती। इससे मिहिर की उलझन और बढ़ जाती है, क्योंकि उसका दिल अब भी तुलसी के लिए धड़कता है।
दूसरी ओर, मुन्नी तुलसी से वादा करती है कि वह हर हाल में उसकी मदद करेगी। आने वाले एपिसोड्स में मुन्नी और ऋतिक के रास्ते टकराते नजर आएंगे, जिससे कहानी में नया ड्रामा जुड़ने वाला है। इसी बीच एक सीन में तुलसी को रास्ते में खुले पैसे की जरूरत पड़ती है और वह एक अनजान औरत से मदद मांगती है। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब वह औरत वृंदा निकलती है।
तुलसी को देखकर वृंदा बेहद खुश होती है, लेकिन साथ ही उसे घर छोड़कर चले जाने के लिए खरी-खोटी भी सुनाती है। वृंदा तुलसी को याद दिलाती है कि उसका भी एक घर है और वह अपनी सास से वापस लौटने की बात करेगी।
सबसे इमोशनल सीन तब आता है जब तुलसी और मिहिर आमने-सामने होते हैं। छह साल बाद तुलसी को देखकर मिहिर के होश उड़ जाते हैं। उसे यकीन ही नहीं होता कि वह दोबारा तुलसी को देख रहा है। मिहिर हालचाल पूछते हुए तुलसी से घर चलने की बात करता है, लेकिन तुलसी का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है।
तुलसी मिहिर को उसके धोखे की याद दिलाती है और साफ शब्दों में कहती है कि वह नॉयना के साथ आगे बढ़ जाए। तुलसी मिहिर के साथ घर जाने से इनकार कर देती है, जिससे साफ है कि कहानी अब एक नए और ज्यादा भावनात्मक मोड़ पर पहुंच चुकी है।