

मशहूर अभिनेता कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ आज यानी 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कमल हासन की 'ठग लाइफ'
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता कमल हासन और मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' आज यानी 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म तमिल गैंगस्टर ड्रामा जॉनर में बनी है और कमल हासन की 234वीं फिल्म है। इसमें सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है, जो हासन के साथ उनका तीसरा और मणिरत्नम के साथ उन्नीसवां सहयोग है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रवि के. चंद्रन ने की है और एडिटिंग ए. श्रीकर प्रसाद ने की है।
ओटीटी रिलीज की घोषणा
'ठग लाइफ' की ओटीटी रिलीज की घोषणा पहले ही हो चुकी है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल अधिकार करीब ₹149.7 करोड़ में खरीदे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते के अंदर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी, जो हिंदी भाषी दर्शकों को ध्यान में रखकर किया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 7 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फिल्म की कहानी रेंगैया शक्तिवेल नायक (कमल हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध और न्याय के बीच की रेखा पर चलता है। यह फिल्म 1987 की फिल्म 'नायकन' के बाद मणिरत्नम और कमल हासन की पहली साझेदारी है। फिल्म की शूटिंग चेन्नई, कांचीपुरम, पांडिचेरी, नई दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में की गई है।
रिलीज से पहले कर्नाटक में विवाद
फिल्म ने रिलीज से पहले कर्नाटक में विवाद खड़ा कर दिया था, जब कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, बाद में कमल हासन ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद फिल्म की रिलीज को मंजूरी मिल गई।
कमल हासन ने क्या कहा?
28 मई को चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा कि "कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से ही पैदा हुई है।" उन्होंने भावुक होकर यह बात कही और तमिल भाषा में अपना भाषण शुरू करते हुए कहा 'उइरे उरावे तमीज' (मेरा जीवन और परिवार तमिल है)। कमल ने कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार का नाम भी लिया और कहा कि उनका परिवार भी यहीं है, इसलिए वे यहां (चेन्नई) मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तमिल और कन्नड़ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए सभी उनके परिवार का हिस्सा हैं।
No related posts found.