Site icon Hindi Dynamite News

Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर चमकी अक्षय कुमार की फिल्म, 6 दिनों में की करोड़ों की कमाई

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 6 दिनों में 69.75 करोड़ कमा लिए हैं और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पीछे छोड़ दिया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर चमकी अक्षय कुमार की फिल्म, 6 दिनों में की करोड़ों की कमाई

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ जॉली एलएलबी 3 दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। कोविड के बाद आई उनकी कई फिल्मों की तुलना में यह फिल्म बेहतर परफॉर्म कर रही है और टिकट खिड़की पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार की जोड़ी को देखने के लिए सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ जुट रही है। खास बात यह है कि फिल्म ने केवल छह दिनों में ही शानदार कलेक्शन कर लिया है।

पहले हफ्ते में कैसा रहा कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को दर्शकों की संख्या में 60% की बढ़ोतरी दर्ज हुई और कलेक्शन 20 करोड़ तक पहुंच गया। तीसरे दिन रविवार को जॉली एलएलबी 3 ने 21 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि चौथे दिन सोमवार को इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली और यह मात्र 5.5 करोड़ रुपये तक सीमित रह गई। मंगलवार को फिल्म ने 6.5 करोड़ कमाए, जबकि बुधवार यानी छठे दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह 6 दिनों का कुल नेट कलेक्शन 69.75 करोड़ रुपये हो गया है।

क्यों पसंद आ रही है फिल्म?

जॉली एलएलबी 3 अपनी कहानी और कोर्टरूम ड्रामा की वजह से दर्शकों को बांधकर रख रही है। फिल्म में ह्यूमर और इमोशंस का मिश्रण लोगों को आकर्षित कर रहा है। साथ ही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब भा रही है। यह भी एक बड़ी वजह है कि फिल्म ने महामारी के बाद की अक्षय कुमार की कई फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई, Jolly LLB 3 की एडवांस बुकिंग में छाया अक्षय कुमार का जलवा

अक्षय की पिछली फिल्मों से तुलना

2022 में रिलीज हुई राम सेतु ने जहां लाइफटाइम 64 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं जॉली एलएलबी 3 ने महज छह दिनों में ही उसे पार कर लिया है। यही नहीं फिल्म ने अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज (68 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है। अब इसका अगला टारगेट केसरी चैप्टर 2 का 94.48 करोड़ का कलेक्शन है।

अक्षय कुमार की कोविड के बाद की टॉप फिल्में (भारत नेट कलेक्शन)

अक्षय कुमार की कोविड के बाद रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो सबसे आगे हाउसफुल 5 है जिसने 198.41 करोड़ की कमाई की, इसके बाद सूर्यवंशी 195.04 करोड़ और ओएमजी 2 150 करोड़ के साथ टॉप 3 में शामिल हैं। चौथे स्थान पर स्काई फोर्स ने 134.93 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि केसरी चैप्टर 2 ने 94.48 करोड़ कमाए।

Jolly LLB 3 Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाका, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड

हाल ही में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 ने 69.75 करोड़ की कमाई की है और यह सम्राट पृथ्वीराज (68 करोड़), बड़े मियां छोटे मियां (66 करोड़) और राम सेतु (64 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है। वहीं बच्चन पांडे 50.25 करोड़ के साथ इस लिस्ट में सबसे नीचे है।

Exit mobile version