

‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया का किरदार परेश रावल नहीं निभा रहे हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे बाबू भैया का किरदार निभाएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पंकज त्रिपाठी (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: कॉमेडी फिल्मों के इतिहास में 'हेरा फेरी' का अपना एक खास स्थान है। इस फिल्म की तिकड़ी यानी राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भैया (परेश रावल) ने दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। लेकिन जब से खबर आई है कि 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया का किरदार परेश रावल नहीं निभा रहे हैं, तब से फैंस के बीच निराशा का माहौल है। ऐसे में इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि अब यह आइकॉनिक किरदार कौन निभाएगा। जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है- पंकज त्रिपाठी।
क्या पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबू भैया?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया के किरदार में देखना चाहते हैं, तो पंकज ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैंने भी ये बातें सुनी और पढ़ी हैं, लेकिन मैं खुद को उस किरदार के लायक नहीं समझता। परेश रावल जी एक बेहतरीन एक्टर हैं। मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं।" इस बयान से साफ है कि पंकज त्रिपाठी अपने करियर और सीमाओं को बेहद सादगी और आत्ममंथन के साथ समझते हैं। उन्होंने यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई कि बाबू भैया जैसे किरदार की ऐतिहासिक छवि होती है और परेश रावल की जगह लेना आसान नहीं है।
परेश रावल ने क्यों छोड़ी 'हेरा फेरी 3'?
इस बीच यह जानना भी जरूरी है कि परेश रावल ने आखिरकार फिल्म क्यों छोड़ी। इससे पहले खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपये मांगे हैं, आरोप है कि उन्होंने फिल्म साइन करने के बाद शूटिंग बीच में ही छोड़ दी। हालांकि, परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को खारिज करते हुए साफ किया कि उनके और निर्देशक प्रियदर्शन के बीच कोई विवाद नहीं है। उन्होंने खुद अपनी मर्जी से फिल्म को अलविदा कहा है।
परेश रावल (सोर्स-इंटरनेट)
बाबू भैया के किरदार से लोगों की भावनात्मक जुड़ाव
बाबू भैया का किरदार महज एक कॉमिक रोल नहीं है, बल्कि एक ऐसे किरदार की छवि है जो सादगी, हास्य और मासूमियत से भरपूर है। 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में परेश रावल की डायलॉग डिलीवरी और भाव-भंगिमाओं ने इस किरदार को अमर बना दिया। ऐसे में इस रोल में किसी नए एक्टर को स्वीकार करना फैंस के लिए आसान नहीं होगा।
पंकज त्रिपाठी का कॉमिक अंदाज और लोकप्रियता
वैसे पंकज त्रिपाठी ने 'स्त्री', 'लुका छुपी' और 'मिर्जापुर' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने हास्य और अभिनय से साबित कर दिया है कि वह कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर किरदार भी निभा सकते हैं। उनकी टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है, यही वजह है कि फैंस उन्हें बाबू भैया के किरदार में देखना चाहते हैं।
'क्रिमिनल जस्टिस 4' में जल्द दिखेंगे पंकज त्रिपाठी
फिल्म की अफवाहों के अलावा पंकज त्रिपाठी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'क्रिमिनल जस्टिस 4' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस सीरीज में वह एक बार फिर वकील माधव मिश्रा की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बार उनके साथ जीशान अयूब, मीता वशिष्ठ, सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह शो 29 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।