Site icon Hindi Dynamite News

गौरव खन्ना का खुलासा: 9 साल की शादी में क्यों नहीं बने पेरेंट्स, बिग बॉस 19 में सुनाया किस्सा

बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट और मशहूर एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पत्नी आकांक्षा चमोला मां नहीं बनना चाहतीं और उन्होंने पत्नी के फैसले का सम्मान करने की बात कही।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
गौरव खन्ना का खुलासा: 9 साल की शादी में क्यों नहीं बने पेरेंट्स, बिग बॉस 19 में सुनाया किस्सा

Mumbai: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों को कुछ नया दिखाता है। इस बार पॉपुलर टीवी एक्टर और शो के चर्चित कंटेस्टेंट गौरव खन्ना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। गार्डन एरिया में साथी कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी के साथ बातचीत में गौरव ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और पितृत्व (फादरहुड) को लेकर अपने विचार साझा किए।

गौरव खन्ना शादी के 9 साल बाद भी पेरेंट्स क्यों नहीं बने?

गौरव खन्ना ने बताया कि उनकी शादी को नवंबर में 9 साल पूरे होने वाले हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला से उनकी लव मैरिज हुई थी। जब मृदुल तिवारी ने उनसे पूछा कि क्या उनके बच्चे हैं, तो गौरव ने साफ कहा, ‘नहीं, मेरी वाइफ नहीं चाहती।’ गौरव ने आगे कहा कि उनकी पत्नी का नजरिया अलग है, लेकिन वह उनका सम्मान करते हैं क्योंकि यह रिश्ता प्यार पर टिका है।

गौरव ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चे हों, लेकिन आकांक्षा नहीं चाहती। प्यार किया है तो निभाना तो पड़ेगा। उसने जो भी फैसला लिया है, वह उसकी सोच है और वैलिड भी है।’

उन्होंने यह भी समझाया कि उनकी पत्नी की कई जिम्मेदारियां हैं और दोनों ही अपने-अपने करियर में व्यस्त रहते हैं। गौरव ने कहा, ‘अगर मैं पूरे दिन शूटिंग में व्यस्त रहता हूं और आकांक्षा भी काम पर जाती है, तो ऐसे में बच्चे का ख्याल कौन रखेगा? हम नहीं चाहते कि बच्चे को किसी और पर छोड़ा जाए। इसलिए उसने जो सोचा, वह सही है।’

मृदुल तिवारी ने इस बातचीत के दौरान कहा कि समय के साथ इंसान की सोच बदल सकती है। इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘उम्मीद है, तब की तब देखेंगे। हो सकता है सोच बदले और हो सकता है कभी ना बदले।’

कब हुई शादी?

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी साल 2015 में हुई थी। दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। फैंस उनकी कैमेस्ट्री को खूब पसंद करते हैं। गौरव की इस बातचीत से उनके चाहने वालों को यह जानने का मौका मिला कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में कितने ईमानदार और संतुलित इंसान हैं।

खुलासें में भावुक हुए दर्शक

बिग बॉस के घर में यह खुलासा दर्शकों को भावुक कर गया। सोशल मीडिया पर भी गौरव के इस बयान पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने उनकी ईमानदारी और पत्नी के फैसले का सम्मान करने की सोच की तारीफ की है। वहीं कुछ लोग यह मानते हैं कि भविष्य में दोनों का विचार बदल सकता है।

Exit mobile version