कल लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का: शुक्रवार को रिलीज होंगी ये धमाकेदार थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस शुक्रवार 8 अगस्त को ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक थ्रिलर और ड्रामा की भरमार है। ‘सलाहकार’, ‘अंदाज 2’, ‘मामन’ और ‘उदयपुर फाइल्स’ जैसी बहुचर्चित रिलीजें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। जानिए पूरी लिस्ट और अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लीजिए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 August 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: सिनेप्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन हमेशा खास होता है, क्योंकि इसी दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में नई फिल्मों और वेब सीरीज की धूम मचती है। इस हफ्ते 8 अगस्त को एक से बढ़कर एक थ्रिलर और ड्रामा रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चाहे वह ओटीटी हो या सिनेमाघर, हर प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ खास आ रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से शोज़ और फिल्में आपके वीकेंड को और भी दिलचस्प बनाने वाली हैं।

1. सलाहकार (Salakaar)

प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा
मुख्य कलाकार: नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय
श्रेणी: स्पाई थ्रिलर
'सलाहकार' एक हाई-वोल्टेज स्पाई थ्रिलर सीरीज है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों के बीच चल रही गुप्त चालों को दिखाया गया है। इस सीरीज में थ्रिल, सस्पेंस और राजनीति का जोरदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

2. अंदाज 2 (Andaaz 2)

प्लेटफॉर्म: सिनेमाघर
मुख्य कलाकार: नई कास्ट (नाम जल्द घोषित)
श्रेणी: रोमांटिक ड्रामा
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज' का सीक्वल ‘अंदाज 2’ अब दर्शकों के सामने आ रहा है। यह एक लव ट्रायंगल कहानी है, जिसमें भावनाओं और रिश्तों की जटिलता दिखाई जाएगी।

3. मामन (Maaman)

प्लेटफॉर्म: जी5
मुख्य कलाकार: सूरी
श्रेणी: फैमिली ड्रामा
साउथ के सुपरस्टार सूरी की फिल्म ‘मामन’ एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की गहराई को दिखाया गया है। ओटीटी पर इसकी रिलीज से दक्षिण भारत के दर्शकों में खास उत्साह है।

4. उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files)

प्लेटफॉर्म: सिनेमाघर
मुख्य कलाकार: विजय राज
श्रेणी: क्राइम ड्रामा
वास्तविक घटनाओं पर आधारित 'उदयपुर फाइल्स' एक संवेदनशील विषय को उजागर करती है- दर्जी कन्हैया लाल की हत्या। कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अब यह फिल्म आखिरकार रिलीज हो रही है, जिससे इसके दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है।

5. अरबिया कदाली (Arabia Kadali)

प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
मुख्य कलाकार: नाम नहीं बताया गया
श्रेणी: थ्रिलर
यह वेब सीरीज मछुआरों के एक समूह की कहानी है जो गलती से अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में चले जाते हैं और फिर कैसे एक राजनीतिक और कानूनी संघर्ष का हिस्सा बन जाते हैं।

6. ओहो एंथन बेबी (Oho Enthan Baby)

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
मुख्य कलाकार: मिथिला पालकर, विष्णु विशाल
श्रेणी: रोमांटिक ड्रामा
ओहो एंथन बेबी एक प्यारी-सी प्रेम कहानी है, जिसमें यंग कपल्स की जिंदगी, रिश्तों की उलझनें और जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज से रोमांटिक मूड के दर्शकों को परफेक्ट ट्रीट मिलने वाली है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 August 2025, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement