

अभिनेत्री निकिता दत्ता और उनकी मां हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
निकिता दत्ता (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता दत्ता और उनकी मां हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। निकिता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज शेयर करते हुए बताया कि वह और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, हालांकि दोनों फिलहाल घर पर ही क्वारंटीन हैं और उनमें हल्के लक्षण ही हैं।
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निकिता ने लिखा, "कोविड ने मुझे और मेरी मां को नमस्ते कर दिया है। उम्मीद है कि यह अनचाहा मेहमान ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।" उनके इस मैसेज के बाद फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
निकिता दत्ता (सोर्स-इंटरनेट)
हाल ही में फिल्म 'ज्वेल थीफ' में दिखीं
निकिता दत्ता हाल ही में फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अपने रोल को लेकर खास उत्साह जताया था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए सपने के सच होने जैसा है और इसने उन्हें एक क्लासिक बॉलीवुड हीरोइन जैसा महसूस कराया। उनका किरदार न सिर्फ ग्लैमरस था, बल्कि उन्हें एक्टिंग और डांस दोनों में खुद को साबित करने का मौका मिला।
निकिता का करियर सफर
निकिता ने 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और फिर 2014 में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। छोटे पर्दे पर उन्होंने 2015 में 'ड्रीम गर्ल' और 2016 में 'एक दूजे के वास्ते' जैसे सीरियल से अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 'गोल्ड', 'कबीर सिंह', 'द बिग बुल' और 'डिबबुक' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। हाल ही में वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में भी उनकी मौजूदगी को सराहा गया।
शिल्पा शिरोडकर भी हुईं संक्रमित
निकिता से पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट भी किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ठीक होने की जानकारी देते हुए फैन्स का शुक्रिया अदा किया। शिल्पा कोविड वैक्सीन लगवाने वाली देश की पहली एक्ट्रेस थीं और उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया था।