Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: आर्यन खान डायरेक्शन में करेंगे डेब्यू, जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उनकी पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें बॉलीवुड के ग्लैमर, संघर्ष और ड्रामा के साथ तमन्ना भाटिया और दिलजीत दोसांझ का मसाला भी देखने को मिलेगा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bollywood News: आर्यन खान डायरेक्शन में करेंगे डेब्यू, जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

Mumbai: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अब फिल्मों की दुनिया में एक नई पहचान बनाने जा रहे हैं। वो एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। यह सीरीज 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

क्या है सीरीज की कहानी?

सीरीज में बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे संघर्ष, धोखे, महत्वाकांक्षा और ड्रामे को दिखाया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च के दौरान आर्यन खान और शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों का परिचय कराया। इसमें लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जुयाल और मोना सिंह जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दर्शकों को इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की अनकही कहानियां देखने को मिलेंगी।

रोमांच और इमोशन का तड़का

यह सीरीज कुल 7 एपिसोड की होगी। आर्यन खान के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास है क्योंकि इसके जरिए वो अपनी कहानी कहने की शैली, क्रिएटिविटी और दृष्टिकोण को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीज में ग्लैमर के साथ-साथ रोमांच और इमोशन का भी तड़का लगाया गया है ताकि दर्शकों को शुरुआत से अंत तक जोड़े रखा जाए।

सीन सोशल मीडिया पर वायरल

सीरीज को और भी मनोरंजक बनाने के लिए इसमें मसालेदार गानों को शामिल किया गया है। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इसमें आइटम नंबर ‘गफूर’ पर परफॉर्म करती नजर आएंगी। उनके ग्लैमरस अंदाज ने ट्रेलर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसके अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते दिखेंगे। उनका गाना ‘तैनू की पता’ दर्शकों के बीच पहले ही लोकप्रिय हो चुका है। दिलजीत और आर्यन का बिहाइंड द सीन वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से आर्यन खान बॉलीवुड में अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। दर्शकों को अब यह देखने का इंतजार है कि वो कहानी को किस तरह पेश करते हैं। फिल्म में मनोरंजन, ड्रामा और संगीत का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। यह सीरीज बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे छिपे पहलुओं को सामने लाकर दर्शकों को एक नई दृष्टि देने का काम करेगी। अब सबकी नजरें 18 सितंबर की रिलीज पर टिकी हैं।

Exit mobile version