हिंदी
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। सलमान खान ने वीकेंड के वार में बताया कि शो के अब केवल चार हफ्ते बाकी हैं। मेकर्स ने एक्सटेंशन की खबरों को सिरे से खारिज किया है। शो में अब केवल 10 कंटेस्टेंट बचे हैं जो फिनाले तक पहुंचने की रेस में हैं।
‘बिग बॉस 19’ फैंस के लिए बड़ी खबर (img source: Google)
Mumbai: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। हर हफ्ते नए ट्विस्ट, टास्क और झगड़ों से भरा यह सीजन लगातार TRP चार्ट में टॉप 10 में बना रहा। लेकिन अब मेकर्स ने शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख फाइनल कर दी है।
शो से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ‘Bigg Boss 19’ को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। शो अपने तय शेड्यूल के मुताबिक 15 हफ्तों में ही खत्म होगा। इसका ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है।
वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी घरवालों से कहा था कि अब केवल चार हफ्ते बचे हैं। इससे साफ है कि शो को किसी भी तरह का एक्सटेंशन नहीं मिलने वाला। यह खबर उन दर्शकों के लिए थोड़ा निराशाजनक है जो शो को बढ़ाने की उम्मीद कर रहे थे।
‘Bigg Boss 19’ इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहा था। शो हर हफ्ते TRP चार्ट के टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए था। दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के बीच के टकराव, टास्क और सलमान खान की डांट-फटकार काफी पसंद आई। इसके बावजूद मेकर्स ने इसे तय समय पर खत्म करने का फैसला लिया है।
अब घर में 10 कंटेस्टेंट बचे हैं मालती चाहर, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज हाल ही में एलिमिनेट हो चुके हैं। आने वाले हफ्तों में शो में और भी कड़े एलिमिनेशन देखने को मिल सकते हैं।
सलमान खान इन दिनों ‘Bigg Boss 19’ के साथ-साथ अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। यह फिल्म भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।
जैसे-जैसे शो अपने अंतिम हफ्तों की ओर बढ़ रहा है, दर्शकों में ‘Bigg Boss 19’ के विजेता को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं और फिनाले नाइट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।