Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फंसे गौरव खन्ना, घरवालों ने चेहरे पर पोती कालिख

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में अनुज उर्फ गौरव खन्ना पर घरवाले टूट पड़े। कालिख पोतने से शुरू हुआ विवाद गरमा गया और सलमान खान भी गौरव व अशनूर पर निशाना साधने वाले हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फंसे गौरव खन्ना, घरवालों ने चेहरे पर पोती कालिख

Mumbai: बिग बॉस 19 को शुरू हुए करीब एक महीना हो चुका है और अब घर के भीतर असली खेल और कंटेस्टेंट्स की असलियत सामने आने लगी है। जहां एक ओर लड़ाई-झगड़े और गुटबाजी ने शो का माहौल गरमा दिया है वहीं अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीज़न की खासियत यह भी है कि टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज की भूमिका निभा चुके गौरव खन्ना भी घर के सदस्य हैं। शुरूआत में गौरव शांत और संयमित नज़र आए, लेकिन अब उनकी रणनीति और गुस्से ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है।

वीकेंड का वार बना हाईलाइट

नवीनतम एपिसोड में वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने एक टास्क रखा। इस टास्क में घरवालों को यह चुनना था कि कौन-सा सदस्य बिग बॉस के थंबनेल में जगह पाने लायक नहीं है। जैसे ही सवाल उठा कई घरवालों ने गौरव खन्ना को टारगेट किया। इस प्रक्रिया के तहत उन्हें कालिख पोती गई, जिसके बाद माहौल और गरमा गया।

नीलम और बसीर ने लगाए आरोप

नीलम ने गौरव को निशाना बनाते हुए कहा कि वे अपनी सहूलियत के हिसाब से गेम खेलते हैं और ज़िम्मेदारी से बचते हैं। वहीं बसीर अली ने सवाल उठाया कि चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है लेकिन गौरव ने अभी तक कोई दमदार परफॉर्मेंस नहीं दी। इन बयानों से गौरव खन्ना भड़क उठे और बहस ने तूल पकड़ लिया।

गौरव खन्ना का खुलासा: 9 साल की शादी में क्यों नहीं बने पेरेंट्स, बिग बॉस 19 में सुनाया किस्सा

गौरव की सफाई और गुस्सा

बसीर के आरोपों का जवाब देते हुए गौरव ने ऊंची आवाज़ में कहा, “मेरा गेम, मेरी मर्जी। तू क्यों चिढ़ रहा है भाई?” उनकी यह प्रतिक्रिया घरवालों और दर्शकों दोनों का ध्यान खींच गई। इसके अलावा अमाल ने भी गौरव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे घर में छोटे-छोटे गुट बनाकर खेल रहे हैं और बाकी लोग उनके “चेले” बन चुके हैं।

सलमान खान का रिएक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान गौरव खन्ना और अशनूर कौर पर सख्त रुख अपनाने वाले हैं। दोनों की क्लास लगाते हुए सलमान उनसे गेम स्ट्रेटजी और परफॉर्मेंस पर सवाल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह एपिसोड कंटेस्टेंट्स की सोच और दिशा को नया मोड़ दे सकता है।

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में, अब भाई पर लगा इस बात का आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गौरव के चेहरे पर कालिख पोते जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस घटना को लेकर बंट गए हैं। कुछ लोग गौरव को “अनफेयरली टारगेटेड” बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि उन्हें अब तक और दमदार खेल दिखाना चाहिए था।

Exit mobile version