Mumbai: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां अवनीत कौर अपने गॉर्जियस लुक में छा गईं। येलो कलर की ड्रेस में अवनीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैन्स उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।
विराट कोहली के लाइक पर अवनीत का रिएक्शन
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अवनीत कौर से एक सवाल पूछा गया, जो हाल ही में काफी चर्चा में रहा। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक कर दिया था। यह पोस्ट उस समय खूब वायरल हुई थी, जिसमें अवनीत ग्रीन कलर के टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में नजर आ रही थीं।
जब अवनीत से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “मिलता रहे प्यार, बस. और क्या बोलूं मैं.” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
Avneet kaur reacts on as Virat Kohli likes her Photos. Avneet smiled and said ” bs payar milta rehna chahiye”
By the her movie love in Vietnam comming soon… Trailor out today…#AvneetKaur #bollywoodactress #viratkohli #BollywoodNews pic.twitter.com/TVxrRVl9DC
— Ajay kumar (@Ajaykum36701922) August 25, 2025
विराट कोहली ने दी थी सफाई
अवनीत की पोस्ट को लाइक करने के बाद हर तरफ चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। इस पर सफाई देते हुए विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा था कि अपनी फीड क्लीन करते समय एल्गोरिथ्म की वजह से गलती से यह इंटरैक्शन रजिस्टर हो गया। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था और लोगों से गुजारिश की कि इस पर बेवजह धारणा न बनाएं।
अवनीत कौर का करियर सफर
अवनीत कौर की बात करें तो वह बचपन से ही एक्टिंग इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी मां’, ‘झलक दिखला जा 5’, ‘सावित्रि-एक प्रेम कहानी’, ‘अलादीन’ और कई टीवी शोज में काम किया।
फिल्मों की बात करें तो अवनीत ‘मर्दानी’, ‘मर्दानी 2’, ‘दोस्त’, ‘करीब करीब सिंगल’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘लव की अरेंज मैरिज’ और ‘चिड़ियाखाना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
टीवी पर वह आखिरी बार 2020 में दिखाई दी थीं, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया।
फैन्स की बढ़ती दीवानगी
अवनीत कौर आज की युवा पीढ़ी की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके लुक्स, स्टाइल और आत्मविश्वास ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई है। ‘लव इन वियतनाम’ से उनके करियर को नया मोड़ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।