

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने एक बार फिर मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है।
इलियाना डिक्रूज बनी मां (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहीं इलियाना ने बताया है कि वह दूसरी बार मां बन गई हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी, जहां उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक फैंस को दिखाई।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
इलियाना ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की एक ब्लर फोटो शेयर की और लिखा, "मेरे दिल भरे हुए हैं..." इस पोस्ट में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का नाम भी बताया है, हालांकि पूरा नाम उन्होंने अभी रिवील नहीं किया है। फैंस और सेलेब्स दोनों ही उनकी इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इलियाना ने मई 2023 में माइकल डोलान से शादी की थी। इसके बाद अगस्त 2023 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया था। अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। इलियाना अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी मुखर रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।
सामाजिक मुद्दों पर रखती है राय
इलियाना सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि "बच्चों और बड़ों को यह सिखाया जाना चाहिए कि निर्दयी या स्वार्थी होना कोई प्यार करने लायक गुण नहीं है।" उनके इस स्टेटमेंट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया।
करियर की शुरुआत
इलियाना ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने तेलुगु फिल्मों जैसे "देवदासु", "पोकिरी", "जलसा", "किक", "जुलायी" में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता। हिंदी सिनेमा में उन्होंने "बर्फी!", "रुस्तम", "मैं तेरा हीरो", "बादशाहो", और "रेड" जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है।
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में वह फिल्मों से दूर रहीं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने जीवन से जुड़ी हर अहम अपडेट फैंस के साथ साझा करती हैं।